Kota Coaching Timing Change: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कोचिंग सिटी कोटा का हाल भी बुरा है. कोटा में बीते कुछ दिनों से लगातार गर्मी का सितम जारी है. 45-46 डिग्री तापमान में कोटा की कंक्रीट से बनी बिल्डिंग में देश भर के लाखों बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन गर्मी के कारण कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का हाल बुरा है. छात्रों की इस परेशानी को देखते हुए कोटा के कलेक्टर ने कोचिंग क्लास की टाइमिंग में बदलाव किया है. कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कोचिंग की टाइमिंग में बदलाव करते हुए छात्रों से दोपहर की तेज गर्मी में बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए कलेक्टर ने जारी किया आदेश
राहगीरों को भी छाछ और ओआरएस पिलाया जा रहा है. वहीं अब कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कोचिंग स्टूडेंट्स को भी राहत देने के आदेश जारी किए है. कोचिंग के विद्यार्थियों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश की घोषणा कर दी है. इस समय किसी भी कोचिंग संस्थान में क्लास नहीं लगेंगी.
सुबह जल्दी क्लास में जाने वाले स्टूडेंट को दोपहर 12 के पहले उनके हॉस्टल या पीजी के लिए भेजना होगा. शाम की पारी के विद्यार्थियों की क्लास भी दोपहर 3 बजे के बाद शुरू होगी. यह निर्देश सभी कोचिंग संस्थानों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है.
कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने भीषण गर्मी के इस दौर में राहगीरों, मजदूरों, बेघर और घुमन्तु लोगों को लू-तापघात से बचाने के लिए स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवियों से आगे आकर प्रशासन के साथ प्रयास करने के लिए अपील की है. मोबाइल प्याऊ, अस्पतालों में कूलर-पंखे लगाने, सड़क किनारे छाया के लिए टेंट लगाने लू से बचाव के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
राजस्थान: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लू से 6 की मौत की पुष्टि, मंत्री बोले- 'मुआवजे के लिए CM से करूंगा बात'
कोटा से आए चौंकाने वाले मौत के आंकड़े, 48 घंटे में 21 अज्ञात लोगों की गई जान, मचा हड़कंप