Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली बेटी ने अपने प्रदेश का नाम ऊंचा करते हुए इतिहास रच दिया है. वह इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है.
तीसरे राउंड में जर्मनी की खिलाड़ी को किया नॉकआउट
सेमीफाइनल मुकाबले में अरुंधति ने तीसरे राउंड में जर्मनी की खिलाड़ी को टेक्निकल नॉकआउट (टीकेओ) से हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया. उनके इस प्रभावशाली प्रदर्शन से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है.
20 खिलाड़ी ले रहे टूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में भारत के कुल 20 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अरुंधति 70 किलो भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अपने बेहतरीन फॉर्म के चलते वह सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज कर चुकी हैं और अब फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर चुकी हैं.
फाइनल में उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी से मुकाबला
20 नवंबर को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी से होगा. यह मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा, उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी भी इस समय बहुत अच्छा खेल रही है. अरुंधति के प्रशंसकों व कोटा के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि वह फाइनल मुकाबला भी जीतकर देश और कोटा का नाम एक बार फिर रोशन करेंगी.
यह भी पढ़ें-