विज्ञापन

कोटा की बेटी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप बॉक्सिंग में जर्मनी की खिलाड़ी को हराकर बनाई फाइनल में जगह

राजस्थान के कोटा की बेटी ने वर्ल्ड कप बॉक्सिंग में इतिहास रच दिया है. अरुंधति चौधरी ने सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे राउंड में जर्मनी की खिलाड़ी को हराकर प्रतियोगिता फाइनल में जगह बना ली है.

कोटा की बेटी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप बॉक्सिंग में जर्मनी की खिलाड़ी को हराकर बनाई फाइनल में जगह
बॉक्सिंग खिलाड़ी अरुंधति चौधरी.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली बेटी ने अपने प्रदेश का नाम ऊंचा करते हुए इतिहास रच दिया है. वह इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोटा की बेटी अरुंधति चौधरी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है.

तीसरे राउंड में जर्मनी की खिलाड़ी को किया नॉकआउट

सेमीफाइनल मुकाबले में अरुंधति ने तीसरे राउंड में जर्मनी की खिलाड़ी को टेक्निकल नॉकआउट (टीकेओ) से हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया. उनके इस प्रभावशाली प्रदर्शन से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है. 

20 खिलाड़ी ले रहे टूर्नामेंट में हिस्सा 

इस टूर्नामेंट में भारत के कुल 20 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अरुंधति 70 किलो भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अपने बेहतरीन फॉर्म के चलते वह सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज कर चुकी हैं और अब फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर चुकी हैं. 

फाइनल में उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी से मुकाबला

20 नवंबर को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी से होगा. यह मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा, उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी भी इस समय बहुत अच्छा खेल रही है. अरुंधति के प्रशंसकों व कोटा के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि वह फाइनल मुकाबला भी जीतकर देश और कोटा का नाम एक बार फिर रोशन करेंगी.

यह भी पढ़ें- 

किरोड़ी के साथ लंबी मीटिंग से किसानों को क्या मिला? ट्रैक्टर मार्च के बाद राहुल कस्वां ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

SIR सर्वे ने हिलाया सरकारी शिक्षा का ढांचा! चूरू में आधे से ज्यादा टीचर BLO ड्यूटी पर, बच्चों की पढ़ाई पर 'गहरा असर'

Rajasthan: रिश्वतखोर कर्मचारियों पर ACB के बाद अब राजीविका का चला हंटर, BPM रेणुका और LRP धर्मेंद्र की बर्खास्तगी तय

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close