विज्ञापन

Rajasthan: मगरमच्छों ने कोटा में उड़ाई लोगों की नींद, वन विभाग के ऑफिस में देर रात बज रहीं फोन की घंटियां

Kota News: कोटा के आबादी क्षेत्र में रविवार (5 अक्टूबर) रात को वन विभाग ने 5 फीट और 7 फीट लंबे दो मगरमच्छ रेस्क्यू किए.

Rajasthan: मगरमच्छों ने कोटा में उड़ाई लोगों की नींद, वन विभाग के ऑफिस में देर रात बज रहीं फोन की घंटियां

Kota Crocodile Rescue: कोटा में मगरमच्छ के आंतक ने लोगों की रात की नींद उड़ा दी है. नदी-नालों से निकलकर मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में शिकार की तलाश में घुस रहे हैं. ऐसे में लोगों पर जान का खतरा बना हुआ है. रविवार (5 अक्टूबर) रात को वन विभाग ने लोगों की सूचना पर एक 5 फीट लंबा तो दूसरा 7 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा. इन मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ दिया गया. लेकिन मगरमच्छों के आबादी क्षेत्र में आने से परेशानी बढ़ गई है. चंबल और इसकी सहायक नदी चंद्रलोई में हजारों की संख्या में मगरमच्छ है. बारिश के मौसम में यहां मगरमच्छ आबादी क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं. हर मानसून सीजन में 70 से 80 मगरमच्छ का वन विभाग की टीम रेस्क्यू करती है.

मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के परिसर में आ गया मगरमच्छ

कोटा वन मंडल की क्रोकोडाइल रेस्क्यू टीम के प्रभारी वीरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि पहला मगरमच्छ रात को कैनाल रोड बजरंग नगर इलाके से पकड़ा. यह मगरमच्छ मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के परिसर के अंदर आ गया था. रात के वक्त लोगों की नजर इस पर पड़ी. पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर वन विभाग की क्रोकोडाइल रेस्क्यू टीम यहां पहुंची और इसे सावधानीपूर्वक पकड़ा.

तड़के 3.30 बजे मगरमच्छ को किया रेस्क्यू

दूसरा कॉल नगर निगम क्षेत्र में स्थित कैथून इलाके से किया गया. जहां पर एक मस्जिद के पास करीब 7 फीट लंबा मगरमच्छ आ गया था. रात को 3 बजे जब लोगों को इसकी आहट का पता लगा तो लोग डर गए, मगरमच्छ को देखकर इलाके में खौफ पैदा हो गया. वन विभाग की टीम ने तड़के 3:30 बजे मगरमच्छ को पकड़ा और इसे भी चंबल नदी में रिलीज किया.

यह भी पढ़ेंः आग से नहीं हुई मौत, जो मारे गए वो पहले से ही थे सीरियस - बोले, SMS के सुपरिंटेंडेंट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close