विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2024

कोटा गर्ल्स हॉस्टल में सांप घुसने से मचा हंगामा, जाल काट कर किया गया सांप का रेस्क्यू

कोटा के इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल उस समय हड़कंप मच गया जब हॉस्टल में एक 7 फीट लंबा सांप घुस आया. वह सांप वॉश बेसिन की जाली में फंस गया था.

कोटा गर्ल्स हॉस्टल में सांप घुसने से मचा हंगामा, जाल काट कर किया गया सांप का रेस्क्यू

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में सांपों का आबादी वाले क्षेत्र में घुसने की खबर लगातार सामने आ रही है. कभी सरकारी दफ्तरों में तो कभी अस्पताल में जहरीले सांपों को देखा गया है. अब नया मामला कोटा से आया है. जहां एक गर्ल्स हॉस्टल में सांप घुस आया था. इसके बाद पूरे हॉस्टल में हंगामा मच गया. हॉस्टल में रह रहे गर्ल्स स्टूडेंट में अफरा तफरी मच गई. हालांकि बाद में सांप खुद वॉश बेसिन के जाल में बुरी तरह फंस गया था. जिसके बाद उसका रेस्क्यू करना पड़ा. इसमें सांप को चोट भी आई है.

दरअसल मामला कोटा के इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का है. जहां गर्ल्स स्टूडेंट के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब हॉस्टल में एक 7 फीट लंबा सांप घुस आया. वह सांप वॉश बेसिन की जाली में फंस गया था. इस वजह से वह हॉस्टल में इधर उधर नहीं जा सका. बाद में रेस्क्यू टीम को बुलाया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

सांप की जान पर आई आफत

हॉस्टल में सांप घुसने के बाद गर्ल्स स्टूडेंट डर गई थी और अफरा तफरी मच गई. लेकिन जब रेस्क्यू टीम को बुलाया गया तो देखा गया कि सांप वॉश बेसिन की जाली में फंसा है. बताया जाता है कि यह सांप धामन प्रजाति का था. जाल में फंसने के बाद सांप की ही जान आफत में आ गई. फिर रेस्क्यू टीम ने सांप को निकाला और फिर जाली को कटर मशीन से काटा गया. डर इस बात का था कि अगर कटर मशीन सांप को लगती तो उसके दो हिस्से हो सकते थे. लेकिन यह काम सावधानी से किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

सांप का इलाज कर जंगल में छोड़ा गया

हॉस्टल वार्डन की सूचना पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया. जिस लोहे की जाल में सांप फंसा हुआ था उसे ग्राइंडर की मदद से काटा गया. इसमें सांप घायल भी हुआ. लेकिन इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि धामन प्रजाति का सांप था जो विषैला नहीं होता है. हालांकि कुछ मामलों में खतरनाक जरूर होता है.

यह भी पढ़ेंः Tiger लापता है! रणथंभौर से कहां गायब हो गए 25 बाघ? 3 सदस्यीय कमेटी करेगी छानबीन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close