
Kota Jhalawar highway accident: कोटा-झालावाड़ मार्ग पर ट्रक के 2 बच्चों को कुचलने के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया. कोटा के मंडाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 52 पर कसार के पास यह हादसा हुआ. घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने मौके पर शव रखकर जाम लगा दिया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया. काफी देर तक ग्रामीण और परिजन विरोध प्रदर्शन करते रहे और वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
पुलिस-ग्रामीणों के बीच हुई झड़प
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ समझाइश कर जाम खुलवाने की कोशिश की. इस संबंध में ग्रामीणों के साथ लंबी बातचीत भी हुई, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. आखिरकार पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस लवाजमे को मौके पर तैनात किया गया. इस दौरान ही पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हो गई. इसी झड़प के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए.
5 घंटे तक जाम रहा हाईवे
करीब 5 घंटे तक हाईवे को ग्रामीणों ने बंद कर किया. ग्रामीणों की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी समझाइश की. इसके बाद मामला शांत हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर देर रात एसपी सुजीत शंकर और एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा भी पहुंचे और जाम को बहाल करवाया.
यह भी पढ़ेंः DRDO की सुरक्षा में चूक! गुप्त गेस्ट हाउस मैनेजर के पास वैज्ञानिकों की जानकारी...कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती क्यों?