विज्ञापन

कोटा-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमझार पुलिया में आई दरार, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक; ट्रैफिक डायवर्ट

ट्रैफिक रूट में बदलाव के कारण झालावाड़ के खानपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है. कोटा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने से सभी भारी वाहन अब जिले के खानपुर होकर गुजर रहे हैं.

कोटा-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमझार पुलिया में आई दरार, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक; ट्रैफिक डायवर्ट
कोटा-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमझार पुलिया में आई दरार

Rajasthan News: कोटा-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-52) पर दरा से ठीक पहले गुजरने वाली अमझार नदी की पुलिया में दरार आ गई है. ऐसे में यहां से अब भारी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक को रोकने के लिए बाकायदा पुलिस की तैनाती की गई है. उधर कोटा में नेशनल हाईवे 52 के दरा स्टेशन से कमलपुरा के बीच करीब 10 किलोमीटर लंबे हिस्से का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. पुलिया से केवल छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है.

सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट असुरक्षित मिली पुलिया

जानकारी के मुताबिक, सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट में अमझार पुलिया को भारी वाहनों के लिए असुरक्षित बताया गया है.  रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि यह सड़क पुरानी संरचना की है. ऐसे में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही यहां से ठीक नहीं है. जिसके बाद आगामी आदेश तक झालावाड़-कोटा के बीच एनएच-52 की अमझार पुलिया पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. 

वैकल्पिक मार्गों को लेकर मंत्री ने की चर्चा

मंत्री हीरालाल नागर ने अमझार पुलिया की मरम्मत को लेकर भी विशेष निर्देश दिए हैं. पुलिया का मरम्मत कार्य जल्द किया जाए. इसके साथ ही वैकल्पिक मार्गो को लेकर भी मंत्री हीरालाल नागर ने मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की. मार्ग परिवर्तन के कारण झालावाड़ के खानपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है. कोटा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने से सभी भारी वाहन अब जिले के खानपुर होकर गुजर रहे हैं. 

ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

अब झालावाड़ से कोटा की ओर आने वाले भारी वाहन दरा जंगल होकर नहीं आ सकेंगे, बल्कि उन्हें खानपुर, बपावरकलां, सांगोद होते हुए कोटा आना होगा. इसके अलावा सुकेत, रामगंजमंडी, चेचट, रावतभाटा का रास्ता भी विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है. वहीं कोटा से झालावाड़ जाने वाले भारी वाहन अब बारां, कनवास बपावरकलां होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.  

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Accident : बाइक पर सवार 6 लोगों को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत; लोगों ने कार में लगाई आग 

SI Paper Leak: अशोक गहलोत के PSO ने बेटे के लिए लिया पेपर, फिर मोटी रकम में बेचा; दूध वाले से भी लिए पैसे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close