
MBBS Student Suicide Case: कोटा मेडिकल कॉलेज में 28 साल के MBBS स्टूडेंट सुनील बैरवा ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों और स्टूडेंट्स द्वारा कॉलेज प्रशासन पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए. घटनाक्रम के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. स्टूडेंट की ओर से मांग की गई कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, वहीं मेडिकल कॉलेज में जो माहौल व्याप्त है उसको स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन ठोस कदम उठाए.
हंगामें के बाद गठित की गई कमेटी
हंगामा के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य द्वारा एक कमेटी गठित कर दी गई. लेकिन हंगामा कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स ने मांग की है कि कमेटी में मेडिकल कॉलेज के सीनियर स्टूडेंट्स को भी शामिल किया जाए, ताकि जांच निष्पक्ष हो सके. साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की भी मांग की गई है. एमबीबीएस स्टूडेंट्स घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं कर रहे हैं. घटनाक्रम के बाद पुलिस की भारी तादाद में टीमें मेडिकल कॉलेज में तैनात की गई हैं.
मृतक MBBS स्टूडेंट का सुसाइड नोट
मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में लिखा है कि वह माता-पिता का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है, इसलिए उनसे माफी मांग रहा है. बता दें कि मृतक छात्र सुनील मेडिकल कॉलेज के हास्टल तीन में रहता था. बुधवार को जब वह नहीं दिखाई दिया तो उसके साथ रहने वाले दोस्तों ने उसे खोजना शुरू किया, और जब हास्टल के कमरे में देखा तो फंदे से लटकते उसकी लाश मिली.