विज्ञापन
This Article is From May 20, 2025

Watch Video: कोटा में शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान

Rajasthan News: कोटा में एक शादी समारोह के दौरान अचानक आग लगने से भयानक हादसा हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

Watch Video: कोटा में शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान
मैरिज हॉल में लगी भीषण आग का भयानक मंजर
NDTV

Kota Fire Video: शादी हर किसी की जिंदगी का यादगार पल होता है. लेकिन जब ये पल खौफनाक मंजर में तब्दील हो जाए तो ये एक डरावने सदमे में बदल जाता है. ऐसा ही एक हादसा कोटा में एक शादी समारोह के दौरान हुआ. जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे तो अचानक स्टेज पर भीषण आग लग गई. जिससे वहां हड़कंप मच गया. तेज हवा के कारण आग इतनी भयानक थी कि उसने भीषण रूप ले लिया. गनीमत रही कि समय रहते मैरिज गार्डन में  दुल्हा - दुल्हन समेत मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. और घटना की सूचना समय रहते विज्ञान नगर पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.

स्टेज पर थे दुल्हा दुल्हन अचानक लगी आग

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस  के साथ साथ कोटा नगर निगम के एग्री संबंध विभाग की 6 फायरब्रिग्रेड घटनास्थल पर पहुंची.और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.हादसा कोटा एयरपोर्ट के सामने शुभम मैरिज गार्डन  का है.जहां  महावीर नगर विस्तार योजना के रहने वाले सीताराम सुमन के बेटे की शादी समारोह चल रहा था. समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.कुछ लोग दुल्हा - दुल्हन को स्टेज पर बधाई दे रहे थे. कुछ  खाना खा रहे थे. तभी अचानक स्टेज के पीछे से धुआं उठता दिखा और कुछ ही देर में उसने भयानक आग का रूप ले लिया. 

दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.लेकिन अचानक आग लग गई जिससे भगदड़ मच गई. लोग जान बचाने के लिए मैरिज गार्डन से बाहर भागे. दुल्हा- दुल्हन समेत सबसे पहले महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला गया. और फिर आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया.

सारा सामान जलकर हुआ खाक

आग बुझाने में जुटे दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि मैरिज हॉल में सजावट का सारा सामान जलकर राख हो गया. परिसर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि स्टेज के पीछे तारों में स्पार्किंग के बाद यह भयानक हादसा हुआ. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा टल गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: तप रहा राजस्थान! IMD ने जारी किया बारिश का ऑरेज अलर्ट, जानें किन जिलों में पड़ेगी गरज के साथ बौछारें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close