
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने एक युवक को अश्लील वीडियोग्राफी करते हुए धर दबोचा. इस घटना से पूरे स्टेशन पर हंगामा हो गया. इसके बाद भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस नहीं होने के कारण लोगों ने युवक को अगले स्टेशन शामगढ़ ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया.
यात्री ने दी वीडियो की जानकारी
कोटा-रतलाम मेमू ट्रेन से यात्रा कर रही महिला ने बताया कि वह और उसकी 13 वर्षीय बेटी ट्रेन में सवार होकर रतलाम की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति चोरी छिपे उनके और उनकी बेटी के फोटो वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा था, जिसका पता उन्हें तब लगा जब उनके पति को ट्रेन के ही एक यात्री ने इस घटनाक्रम के बारे में बताया. वहीं बताने वाले उस यात्री ने भी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया कि किस तरफ वह बदमाश है.
महिला ने ट्रेन में किया हंगामा
मामले की जानकारी मिलने बाद महिला ने ट्रेन में हंगामा कर दिया और भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर उतरते ही पति के साथ आरोपी राधेश्याम पुत्र देवी लाल निवासी जसवंतपुरा को पकड़ कर आरपीएफ थाने लेकर पहुंची. जहां से रेलवे सुरक्षा बल ने उन्हें रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए शामगढ़ जीआरपी पुलिस थाने के लिए दो जवानों के साथ ट्रेन से भेज दिया. जहां जीआरपी थाना शामगढ़ में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई. साथ ही आरोपी को भवानी मंडी रेलवे स्टेशन से ही आरपीएफ ने अपनी हिरासत में ले लिया था.
भवानी मंडी में नहीं है जीआरपी थाना
भवानी मंडी में जीआरपी थाना नहीं होने से अक्सर लोगों को शामगढ़ या झालावाड़ रोड जाना पड़ता है. जिससे पब्लिक ऑफेंस जैसे अपराधों में समय पर न्याय नहीं मिल पाता. वहीं पीड़ित लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इसके लिए लम्बे समय से मांग भी की जा रही है. यह स्टेशन दो राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा में बंटा हुआ अनोखा और बहुत चर्चित रेलवे स्टेशन है, इसलिए यहां अपराध घटित होने की भी ज्यादा सम्भावनाएं रहती है.
यह भी पढ़ें- भाई दूज से पहले डीग में युवक ने बहन का काटा गला, मामी और उनकी बेटी को पहली मंजिल से नीचे फेंका
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.