
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में व्यापारी के साथ ठगी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने गैंग की उस महिला को भी पकड़ लिया, जो व्यापारियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने का काम करती और फिर उनसे लाखों रुपए हड़पती. पुलिस इस मामले में पहले ही तीन आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में आरोपियों से कई और वारदात के बारे में खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
व्यापारी से 1 लाख की ठगी
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही एक व्यापारी को एक लड़की के जरिए व्यापारी को प्रेम जाल में फसाया था. इसके बाद सभी ने मिलकर व्यापारी को किडनैप कर लिया और उसे धमकी देकर 1 लाख रूपये हड़प लिए.
3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने उस समय 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपी चेतन जांगिड़, असलम खान और मुजम्मिल खान बोरखेड़ा इलाके के निवासी है. अब पुलिस ने ठगी गैंग के मुख्य सरगना सागर अग्रवाल व महिला को गिरफ्तार किया है.

फेसबुक से करती थी चैटिंग
उद्योगनगर निवासी युवती फेसबुक पर चैटिंग कर व्यापारियों को फंसाती थी और आरोपियों के साथ मिलकर किडनैप कर लाखों रुपए हड़प लेते. युवती पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. पुलिस पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ें-