विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

कोटा में व्यापारी को प्यार के जाल में फंसाकर ठगने वाली महिला गिरफ्तार, हनी ट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड भी पकड़ा

युवती फेसबुक पर चैटिंग कर व्यापारियों को फसाती थी और आरोपियों के साथ मिलकर किडनैप कर लाखों रुपए हड़प लेते. युवती पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुकी है.

कोटा में व्यापारी को प्यार के जाल में फंसाकर ठगने वाली महिला गिरफ्तार, हनी ट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड भी पकड़ा
प्यार के जाल में फंसाकर ठगने वाली महिला गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में व्यापारी के साथ ठगी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने गैंग की उस महिला को भी पकड़ लिया, जो व्यापारियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने का काम करती और फिर उनसे लाखों रुपए हड़पती. पुलिस इस मामले में पहले ही तीन आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में आरोपियों से कई और वारदात के बारे में खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

व्यापारी से 1 लाख की ठगी

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही एक व्यापारी को एक लड़की के जरिए व्यापारी को प्रेम जाल में फसाया था. इसके बाद सभी ने मिलकर व्यापारी को किडनैप कर लिया और उसे धमकी देकर 1 लाख रूपये हड़प लिए.

3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने उस समय 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपी चेतन जांगिड़, असलम खान और  मुजम्मिल खान बोरखेड़ा इलाके के निवासी है. अब पुलिस ने ठगी गैंग के मुख्य सरगना सागर अग्रवाल व महिला को गिरफ्तार किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फेसबुक से करती थी चैटिंग

उद्योगनगर निवासी युवती फेसबुक पर चैटिंग कर व्यापारियों को फंसाती थी और आरोपियों के साथ मिलकर किडनैप कर लाखों रुपए हड़प लेते. युवती पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. पुलिस पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: बैंक कर्मचारी बनकर देती थीं झांसा, खातों से गायब कर देती थीं रुपए; पुल‍िस ने लोगों को क‍िया सतर्क

फेसबुक चैट से प्यार में फंसाती थी लड़की, फिर किडनैप कर शातिर हड़पते थे लाखों रुपये; ऐसे हुआ हनी ट्रैप का भंडाफोड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close