Kotputli Borewell Incident Chetna: राजस्थान के कोटपूतली जिले में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची चेतना तीन दिन बाद भी नहीं निकाली जा सकी है. बच्ची को निकालने के लिए NDRF, SDRF, स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लगे हैं. लेकिन अभी तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. चेतना सोमवार को दोपहर में करीब 1.30 बजे खेलते समय 700 फूट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची के 150 फीट की गहराई में फंस गई थी. अभी तक उसे निकालने की हर कोशिश नाकाम साबित हुई है. देसी जुगाड़ से हुक लगाकर उसे 20 फीट ऊपर खींचा गया था. लेकिन उसके बाद चेतना को ऊपर नहीं लाया जा सका है.
दिल्ली से आई रैट माइनर्स की टीम
चेतना को निकालने के लिए हरियाणा से बड़ी पायलिंग मशीन भी मंगवाई गई थी. पायलिंग मशीन से खुदाई भी हुई. लेकिन बच्ची को नहीं निकाला जा सका. अब बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए दिल्ली से रैट माइनर्स की टीम आई है. उत्तराखंड टनल हादसे में काम करने वाले इन रैट माइनर्स से लोगों की उम्मीद बंधी है.
56 घंटे से अधिक समय बीत गया, कोटपूतली में बोरवेल में फंसी बच्ची के लिए खुदाई जारी है...! शब्द ही नहीं बचे अब क्या बोलें और..?#KotputliBorewellAccident pic.twitter.com/ACLZzv04wN
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 25, 2024
बच्ची के वियोग में मां की तबीयत बिगड़ी
रैट माइनर्स की टीम गड्ढे से बोरवेल तक हॉरिजॉन्टल खुदाई कर सुरंग बनाएगी, जिसके बाद बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी. इधर बच्ची के वियोग में उसकी मां की तबीयत बुरी तरह से बिगड़ गई है. सोमवार से चेतना की मां ने कुछ नहीं खाया-पीया है. रोते-रोते उनकी हालत खराब हो गई है. बुधवार को पहुंचे डॉक्टरों ने चेतना की मां को ओआरएस का घोल पिलाया और जरूरी दवाईयां लिखी.
तीन दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
मालूम हो कि राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड थानाक्षेत्र में सोमवार को बोरवेल में तीन साल बच्ची चेतना खेलने समय बोरवेल में गिर गई थी. थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तीन दिन से अधिक समय से बच्ची को सुरक्षित निकालने का प्रयास में जुटी हैं.
पाइलिंग मशीन से भी की गई थी खुदाई
उन्होंने बताया कि बुधवार को पाइलिंग मशीन के जरिये बोरवेल के समानांतर सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एल बैंड (देसी जुगाड़) से भी बच्ची को बोरवेल से बाहर खींचने की कोशिश की जा रही है. बच्ची की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप उतारी गई.
दौसा में बोरवेल हादसे में बच्चे की हुई थी मौत
इससे दो सप्ताह पहले दौसा जिले में पांच साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिये राहत और बचाव अभियान तीन दिन से ज्यादा समय हो चला था. हालांकि, जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Borewell Chetna: 44 घंटे से भूखी-प्यासी चेतना बोरवेल में अटकी, रेस्क्यू के लिए देर रात पहुंची पाइलिंग मशीन