विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2024

Lok Sabha Election 2024: 'मुद्दों पर बात हो, हमने 200 यूनिट फ्री बिजली दी, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया' जोधपुर में बोले पूर्व CM गहलोत

गहलोत ने कहा, कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले.आज आधुनिकता का जमाना है. बच्चे अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करें इसी दृष्टिकोण के साथ हमने अंग्रेजी माध्यम के कई विद्यालय राजस्थान में खोले. हमारी सरकार ने राजस्थान में युवा, महिला और हर वर्ग के लिए बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की.

Lok Sabha Election 2024: 'मुद्दों पर बात हो, हमने 200 यूनिट फ्री बिजली दी, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया' जोधपुर में बोले पूर्व CM गहलोत
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Jodhpur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत जोधपुर में 26 अप्रैल को मतदान होगा दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा करने के साथ ही ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है, नेताओं में बयानों के तीखे वार भी उतने अधिक बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में पहली बड़ी जनसभा को संबोधित किया.

'कोरोना के भीलवाड़ा मॉडल की विश्व में सराहना हुई' 

गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मत और समर्थन देने की अपील की इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जमकर हमला बोला जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि, राजस्थान में हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने जनहित से जुड़े कई कार्य किए.

कोरोना काल के समय राजस्थान सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की विश्व स्तर पर सराहना हुई और भीलवाड़ा मॉडल की विश्व में सराहना की गई. हमारी सरकार ने बुजुर्गों और निशक्तजनों की पेंशन हमने 750 से 1 हजार बढ़ाने का काम किया. हमने 100 यूनिट बिजली भी फ्री की जिससे एक करोड़ घरों के अंदर जीरो बिजली का बिल आ रहा है. इसके साथ ही किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री की.

अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले 

गहलोत ने कहा, कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले.आज आधुनिकता का जमाना है. बच्चे अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करें इसी दृष्टिकोण के साथ हमने अंग्रेजी माध्यम के कई विद्यालय राजस्थान में खोले. हमारी सरकार ने राजस्थान में युवा, महिला और हर वर्ग के लिए बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की.

'हमने 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया'

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी की गारंटी पर भी कई सवाल कड़े किए. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया और मोदी की गारंटी मात्र 5 लाख का बीमा दे रही है. जोधपुर में पानी से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, आज पीने के पानी की उपलब्धता की बात करें तो कायलाना भरा रहता है. सुरपुरा बांध के बाद और भी आराम हो गया है और आज जोधपुर पीने के पानी में उस स्थिति में आ गया है जो पहले कभी नहीं थी. पहले पानी के लिए बहुत संकट था लेकिन आज वह स्थिति नहीं है.

यह भी पढ़ें- Rain Alert: राजस्थान में आज घुमड़ेंगे बादल, कहीं बारिश तो कहीं चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने किया एलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close