विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में बीजेपी ने 10 सीटों पर वर्तमान सांसदों का टिकट काटा, देखें पूरी लिस्ट और जानें वजह

25 लोकसभा सीट वाली राजस्थान में बीजेपी ने मिशन 25 का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बीजेपी ने 25 सीटों पर कम से कम 15 प्रत्याशी बदले हैं जबकि 10 वर्तमान सांसदों का टिकट काटा है.

राजस्थान में बीजेपी ने 10 सीटों पर वर्तमान सांसदों का टिकट काटा, देखें पूरी लिस्ट और जानें वजह
राजस्थान में 10 सांसदों का कटा टिकट

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य लेकर चला है. ऐसे में बीजेपी इस बार एक अलग रणनीति पर चल रही है. बीजेपी ने इस बार कई नए चेहरों को मैदान में उतारा है. हालांकि सियासी गलियारों इसे लेकर कई बातें कही जा रही है. बीजेपी का मानना है कि वह नए चेहरों और युवाओं को मौका देना चाहती है. लेकिन इसमें एक बड़ी राजनीति भी मानी जा रहा है जो राजस्थान में साफ तौर पर देखा जा रहा है.

राजस्थान में बीजेपी ने प्रत्याशियों के चुनाव में जबरदस्त बदलाव किया है. 25 लोकसभा सीट वाली राजस्थान में बीजेपी ने मिशन 25 का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बीजेपी ने 25 सीटों पर कम से कम 13 प्रत्याशी बदले हैं जबकि 10 वर्तमान सांसदों का टिकट काटा है.

राजस्थान में बीजेपी इन सांसदों का काटा टिकट

गंगानगर- निहालचंद
चूरू- राहुल कस्वां
झुंझुनूं- नरेंद्र कुमार
जयपुर शहर- रामचरण बोहरा
भरतपुर- रंजीता कोली
करौली-धौलपुर- मनोज राजोरिया
दौसा- जसकौर मीना
जालौर- देवाजी पेटल
उदयपुर- अर्जुनलाल मीना
बांसवाड़ा- कनक मल कटारा

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है सियासी स्ट्रेटजी

कुछ राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी राजस्थान में अलग रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी यहां सांसदों को रास्ते से हटा रहे हैं जो अपने सीटों पर गढ़ बना चुके हैं. जो बाद में बीजेपी के अंदर भूचाल मचा सकती है. ऐसे में ऐसे भूचाल आने से पहले ही उन्हें नई जिम्मेदारियों के साथ बांधकर उन्हें सेट किया जा रहा है. हालांकि टिकट कटने के बाद भी बगावत की सुगबुगाहट देखी जा रही है.

वहीं चूरू सीट पर बगावत खुलकर सामने आया जब राहुल कस्वां का टिकट काटने के बाद वह बगावत कर कांग्रेस में शामिल हो गए. अब वह बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर देने के लिए खड़े हैं. वहीं मनोज रजोरिया को लेकर भी कहा जा रहा है कि वह भी टिकट कटने से खुश नहीं हैं.

कुछ सांसदों से खुश नहीं आलाकमान

ऐसा का जाता है कि कुछ सांसदों से आलाकमान भी खुश नहीं थे. जिसमें जसकौर मीना और रंजीता कोली का नाम शामिल हैं. बजरी माफिया के साथ संबंध को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी. जयपुर शहर से रामचरण बोहरा सांसद होते हुए भी लाइम लाइट से काफी दूर दिखे हैं. नरेंद्र कुमार का परफॉरमेंश विधानसभा चुनाव में अच्छा नहीं रहा और चुनाव हार गए. 

क्यों है बीजेपी इतनी आश्वस्त

बीजेपी राजस्थान में 10 सीटों पर वर्तमान सांसदों का टिकट काटने के बाद भी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए आश्वस्त है. इसका मुख्य कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पूरे देश में जहां पीएम मोदी के चेहरे पर 400 पार जीत का नारा दिया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी के सहारे राजस्थान में मिशन 25 को पूरा करने का लक्ष्य है. क्योंकि काफी सारी सीटों पर तो बीजेपी के उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनके लिए पीएम मोदी ही तारणहार बनेंगे. शायद ये आलाकमान का भी मानना है कि जिस तरह से पीएम मोदी को लेकर क्रेज है ऐसे में नए उम्मीदवार भी अपनी सीट निकालने में सफल हो सकता है.

वहीं, जिस तरह से विधानसभा चुनाव 2023 में पासा पलटा है और बीजेपी सरकार में आई है. इससे भी बीजेपी कॉनफिडेंट है कि उन्हें राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कुछ ऐसी ही जीत हासिल होगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में BJP-Congress ने 24-24 सीटों पर कर दी है उम्मीदवारों की घोषणा, जानें किसकी किससे होगी दंगल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
राजस्थान में बीजेपी ने 10 सीटों पर वर्तमान सांसदों का टिकट काटा, देखें पूरी लिस्ट और जानें वजह
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;