विज्ञापन

Rajasthan: पॉलीथ‍िन में अमरूद देने पर भड़के मंत्री, मदन द‍िलावर ने ठेले वाले के सामने फैला दी झोली

Rajsamand Video Viral: शिक्षा मंत्री सड़क किनारे अमरूद बेच रहे व्यक्ति के पास पहुंचे. इस घटना की वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. 

Rajasthan: पॉलीथ‍िन में अमरूद देने पर भड़के मंत्री, मदन द‍िलावर ने ठेले वाले के सामने फैला दी झोली

Madan Dilawar Video Viral: शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वह ठेले वाले से अमरूद खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने गमछे को आगे किया और उसमें अमरूद लिए. दरअसल, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ठेले वाले से कहा कि थैली का प्रयोग बंद करो. कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर राजसमंद दौरे पर थे. उन्होंने सड़क किनारे ठेले पर गाड़ी रोकी. तभी शिक्षा मंत्री सड़क किनारे अमरूद बेच रहे व्यक्ति के पास पहुंचे. अब इस घटना की वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. 

इससे पर्यावरण को नुकसान होता है- दिलावर

विक्रेता भूरालाल कुमावत पॉलीथिन की थैली में अमरूद देने की कोशिश की तो दिलावर ने मना किया. उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को नुकसान होता है. तभी अमरूद लेने के लिए अपना गमछा फैला दिया. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी गाड़ी में से झोला लेकर आ गया. 

मंत्री बोले- भैया थैली में मत दो

जब भूरालाल अमरूद पैक करने लगा तो दिलावर ने टोकते हुए कहा कि भैया थैली में मत दो, कागज में दो. फिर उन्होंने झोली फैला दी कि कुछ नहीं हो तो इसमें डाल दे. अमरूद खरीदने के बाद दिलावर ने मोबाइल से यूपीआई के जरिए पेमेंट किया. साथ ही उन्हें पर्यावरण को देखते हुए पॉलिथीन की थैली नहीं रखने का आग्रह भी किया.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी से मिलेंगे CM भजनलाल! रिफाइनरी और राजस्थान के लिए क्या है दिल्ली का 'सीक्रेट प्लान'?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close