
Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं. हाल ही मदन दिलावर ने शिक्षकों को चेतावनी दी थी कि जो शिक्षक शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर रहे हैं. उन्हें किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. बाड़मेर से एक मामला समाने आया था जिसमें टिचर ने ही नाबालिग छात्रा से दरंदिगी की थी. इन मामलों को लेकर मदन दिलावर ने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि उन लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें बर्खास्त किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया जाएगा. वहीं, अब मदन दिलावर ने सरकारी कर्मचारियों को भी चेतावनी दी है.
कर्मचारियों की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुल्डोजर
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को ‘‘भ्रष्ट'' सरकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ‘‘आरोपी कर्मचारियों'' की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से ढहा दिया जाएगा. दिलावर ने कहा कि अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपी सरकारी कर्मचारियों को निलंबित और बर्खास्त किया जाएगा.
यहां एक आधिकारिक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे अपराधों (भ्रष्टाचार) के दोषियों की अवैध संपत्तियों को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा.'' मंत्री ने कहा कि बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उन सरकारी कर्मचारियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार के मामले दर्ज हैं, लेकिन पर्याप्त सबूतों के अभाव में अब तक कार्रवाई से बच गए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध संपत्तियों को ढहाने में उन्हें ‘‘अगर नियमों के उल्लंघन के लिए फांसी भी हो जाए'' तो कोई परवाह नहीं होगी.
शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने सरकारी अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से जमा की गई संपत्तियों को लेकर इसी तरह की चेतावनी दी थी.
यह भी पढ़ेंः हुनमान बेनिवाल को लेकर रोहित गोदारा का बड़ा खुलासा, पुलिस पर लगाया आरोप... फिर कहा दुश्मन को तो मारेंगे ही..