विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2025

Rajasthan: धौलपुर पुलिस-प्रशासन के रवैये से मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हुए नाराज, कहा- CM भजनलाल से शिकायत करूंगा

मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि जनता सरकार की माई बाप होती है, लेकिन धौलपुर में जिस तरह से घरों के सामने से पुलिस और प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर उठाये जा रहे हैं, वह गलत तरीका है.

Rajasthan: धौलपुर पुलिस-प्रशासन के रवैये से मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हुए नाराज, कहा- CM भजनलाल से शिकायत करूंगा
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना

Rajasthan News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना धौलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने धौलपुर पुलिस और प्रशासन पर आम जनता के साथ ज्यादती करने के आरोप लगाए. साथ ही कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने धौलपुर जिले के पुलिस और प्रशासन के रवैये की शिकायत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस बारे में सीएम से बात की जाएगी. प्रशासन के साथ खुद भी वार्ता की जाएगी.

'अधिकारियों की कराई जाएगी जांच'

ऐदल सिंह ने कहा कि धौलपुर में जिला प्रशासन आम जनता के साथ ज्यादती कर रहा है. इस बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. धौलपुर में जो अधिकारी और कर्मचारी जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं, उसकी जांच कराई जाएगी. जनता देश और प्रदेश की सरकार तय करती है. ऐसे में जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जनता सरकार की माई बाप होती है, लेकिन धौलपुर में जिस तरह से घरों के सामने से पुलिस और प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर उठाये जा रहे हैं, वह गलत तरीका है. इस बात का मैं एतराज करता हूं और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस संदर्भ में वार्ता की जाएगी.

'दिल्ली में बन रही भाजपा की सरकार'

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कंसाना ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है. मौजूदा वक्त में जनादेश भाजपा के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश निरंतर तरक्की कर रहा है. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें- 

मोबाइल, LED TV, कैंसर की दवाएं सस्ती... बजट में क्या सस्ता, क्या महंगा; देखें पूरी लिस्ट

जयपुर एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रुपये के गांजे के साथ 2 महिला गिरफ्तार, बैंकॉक से आई थी फ्लाइट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close