विज्ञापन

"मालवीया के पार्टी छोड़ने की मुझे जानकारी नहीं", मदन राठौड़ ने दिया बड़ा बयान

हालांकि, महेंद्रजीत मालवीया ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए मीडिया से बात की थी. इस दौरान उन्होंने पार्टी में दम घुटने की भी बात कही थी.

"मालवीया के पार्टी छोड़ने की मुझे जानकारी नहीं", मदन राठौड़ ने दिया बड़ा बयान

वागड़ के दिग्गज नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बीते दिन (12 जनवरी) बीजेपी छोड़ने का बयान देकर हलचल मचा दी. अब उनके इस कदम के बारे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जानकारी नहीं होने की बात कही है. राठौड़ ने कहा कि मेरी उनसे बातचीत होती रहती है, पार्टी छोड़कर जाने जैसी कोई बात नहीं हुई. हैरानी इसलिए भी है, क्योंकि रविवार को मीडिया के सामने मालवीया ने पार्टी छोड़ने का खुलकर ऐलान किया था. जबकि करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी संगठन ने इस जानकारी से इनकार किया है. इसी संबंध में एनडीटीवी राजस्थान ने मदन राठौड़ से सवाल किए. 

मालवीया ने पार्टी छोड़ने की बताई थी ये वजह

मालवीया ने कहा था, "मेरी इच्छा थी कि जो काम मैंने शुरू किए, वो अटके नहीं. बीजेपी का नारा था- डबल इंजन की सरकार है. लेकिन वो पार्टी मुझे रास नहीं आई." बीएपी के सवाल पर कहा कि विकास वही कर सकता है, जो सत्ता में होता है. आने वाले 100 साल में भी वे सत्ता में नहीं आ सकती है. वहां सरकार का साथ लेने की जरूरत है.

लोकसभा चुनाव से पहले थामा था भाजपा का हाथ

लोकसभा चुनाव से पहले महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भाजपा का दामन थामा और उसके टिकट पर चुनाव भी लड़े. हालांकि राजकुमार रोत के उन्हें करारी शिकस्त दी थी. वहीं, बीजेपी से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की नीतियों उन्हें प्रभावित किया. जबकि राजकुमार रोत और कांग्रेस के कई नेताओं ने चुनावी सभाओं से आरोप लगाए थे कि उन्होंने ईडी की कार्रवाई के डर से भाजपा का दामन थामा. 

यह भी पढ़ेंः 'लाठी-डंडों के सहारे सुरक्षा कैसे होगी?' सरिस्का के वनकर्मियों की मांग- हमें भी हथियार दो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close