Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां पक्ष और पक्ष की ओर जमकर चल रही है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग आगामी 13 मार्च को चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकती है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए घोषित प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया के 13 अंक के उनके अद्भुत संयोग लेकर चर्चा ए आम है..
13 मार्च को अधिसूचना जारी कर सकता है चुनाव आयोग
18 वीं लोकसभा चुनावों के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग 13 मार्च को अधिसूचना जारी करेगा. इसी के मद्देनजर संभवतः लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूंची जारी कर दी है, जिसमें बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए 13 दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता मालवीया को प्रत्याशी घोषित किया गया.
13 महीने तक ही सांसद रह सके थे मालवीया
इससे पहले महेंद्रजीत सिंह मालवीया कांग्रेस से सांसद निर्वाचित हुए थे. हालांकि उनकी सांसदी महज 13 महीने में चली गईं, क्योंकि अटल सरकार 13 महीने में सत्ता से बाहर हो गई थी, जिससे संसद भंग कर दी गई. दरअसल, 13 महीने पुरानी एनडीए सरकार के खिलाफ अप्रैल 1999 लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और वाजपेई सरकार का विश्वास प्रस्ताव 269 के मुकाबले 270 वोटों से गिरा था.
अब फिर मिला मौका, मंत्री की दावेदारी भी
पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से महेंद्रजीत सिंह मालवीया सांसद चुने गए थे और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. अगर मालवीया निर्वाचित घोषित होते हैं तो पूरी संभावना जताई जा रही है कि उन्हें केंद्र सरकार की केबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.