
Mahi Mahotsav Inaguration: जनजातीय अंचल बांसवाड़ा को पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलवाने के लिए माही महोत्सव का आगाज कल यानी 15 फरवरी से होगा. तीन दिवसीय इस महोत्सव में शोभायात्रा, रंगारंग कार्यक्रम, नौकायन समेत कई कार्यक्रम होंगे.यह आयोजन आइलैंड टूरिज्म को बढ़ावा देने और बांसवाड़ा को सिटी ऑफ हंड्रेड आईलैंड्स की पहचान को विश्व पटल पर लाने के लिए किया जाता है.
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि इन आयोजनों के लिए जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, पर्यटन और वन विभाग के साथ-साथ गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय तैयारियां पूरी कर ली हैं. 15 फरवरी को कुशलबाग मैदान में शाम 4 बजे से होगा, इसमें जिले की प्रत्येक पंचायत समिति से 50-60 महिला व पुरुष, विभित्र समाज से प्रतिनिधि अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में झांकी में सम्मिलित होगे.

बांसवाड़ा में कल शुरू होगा माही महोत्सव का रोमांच
माही महोत्सव में 17 को होगी आतिशबाजी
17 फरवरी को सुबह 10.30 बजे गेमन पुल पर माही माता मंदिर में माही पूजन, 11 बजे गेमन पुल पर नौकायन प्रतियोगिता होगी। शाम 4 से 6 बजे कुशलबाग मैदान में मिस्टर माही, मिस माही एंड मिसेज माठी प्रतियोगिता, शाम 7 बजे मेगा इवेंट और आतिशबाजी से समापन होगा.
महोत्सव के तीनों दिन मिलेगा पैरा ग्लाइडिंग का रोमांच
तीन दिवसीय माही महोत्सव में शहरवासियों को रोमांच से साक्षात्कार कराया जाएगा. इस दौरान जिलेवासी जगमेरू हिल पर पैराग्लाइडिंग और कुशलबाग मैदान व चाचाकोटा पर हॉट एयर बलून से हवाई सैर का आनंद भी ले पाएंगे. पैरा ग्लाइंडिंग के दीवानों के लिए तीनों रोमांचक रहेगा.
रंगोली प्रतियोगिता से सजेंगे शहर के चौराहे
माही महोत्सव के शुभारंभ के दिन दोपहर 2 बजे शहर में सामूहिक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कुशलबाग मैदान, गांधी मूर्ति, पीपल चौक, पैलेस रोड़, नहालक्ष्मी चौक, आजाद चौक, पफला रोड़, नई आबादी, मोहन कॉलोनी, अम्बेडकर चौराहा, प्रताप सर्किल, पुराना बस स्टेण्ड, कस्टम चौराहा, प्रमुख पोस्ट ऑफिस चौराहा पर रंगोली बनाया जाएगा.
नायेलाव तालाब पर होगा दीपदान आयोजन
शाम साढ़े 6 बजे गणगौर घाट और नायेलाव तालाब पर दीपदान का आयोजन होगा. वहीं, शाम 7 बजे सांस्कृतिक आयोजन का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय कलाकारों और पर्यटन विभाग और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
रन फॉर माही और आलाबरोड़ा में बर्ड फेस्टिवल
माही महोत्सव के दूसरे दिन यानी 16 फरवरी को सुबह 7 बजे गांधी मूर्ति से ढाक्लाब तक रन फोर माही और खेल स्टेडियम में सुबह 11 बजे से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. 15 से 17 फरवरी को चाचाकोटा आलाबरोडा में वॉटर स्पोर्ट्स के तहत शिकारा, मोटरबोट, स्कूटर जोरविंग, बॉल, पैडल बोट आदि आयोजन होंगे, जबकि रात 9 बजे आतिशबाजी होगी.
ये भी पढ़ें-जालोर महोत्सव 2024 शुरू, पारंपरिक परिधान में पहुंची महिलाएं, 'रन फॉर जालोर' के लिए उमड़ी भीड़