विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2024

फर्जी डिग्री मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन को किया गया गिरफ्तार

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा फर्जी डिग्री मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन कौशल किशोर चंदरुल को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. 

फर्जी डिग्री मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन को किया गया गिरफ्तार
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन कौशल किशोर चंदरुल

Rajasthan News: राजस्थान में फर्जी डिग्री मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. SOG लगातार कई आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अब इस मामले में SOG ने बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित प्राध्यापक हिंदी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्री मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के डीन कौशल किशोर चंदरुल को एसओजी ने सोमवार (8 अप्रैल) को गिरफ्तार कर लिया है. 

इससे पहले एसओजी ने दो महिला अभ्यर्थी और उनके दो भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. अब मेरठ यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है.

चयनित ब्रह्माकुमारी और कमला कुमारी हुई थी गिरफ्तार

इस मामले में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और SOG के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित प्राध्यापक हिंदी प्रतियोगी परीक्षा 2022 की परीक्षा दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी.  जिसमें ब्रह्माकुमारी और कमला कुमारी चयनित होकर आई थी. उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में मेवाड़ यूनिवर्सिटी द्वारा जारी फर्जी डिग्री पेश किया था. जो जांच में संदिग्ध पाया गया. फर्जी डिग्री पेश करने के मामले में ब्रह्माकुमारी और कमला कुमारी पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा प्रकरण संख्या 100 / 2024 धारा 3 / 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 में 419, 420, 465, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी की धारा में सिविल लाइन थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया था.

कौशल किशोर चंदरुल की संलिप्तता पाई गई थी

वहीं इस मामले SOG ने अपनी जांच शुरू की तो प्रकरण में अभ्यर्थी ब्रह्माकुमारी और कमला कुमारी को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान दोनों महिला अभ्यर्थियों ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार चित्तौड़गढ़ में पद स्थापित कौशल किशोर चंदरुल की संलिप्तता पाई गई. जिसके बाद SOG ने कौशल किशोर चंदरुल को गिरफ्तार कर लिया है. अब मंगलवार (9 अप्रैल) को माननीय न्यायालय के समक्ष कौशल किशोर पेश किया जाएगा.

माना जा रहा है कि न्यायालय से कौशल किशोर चंदरुल कि न्यायिक हिरासत मांगकर मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद इस मामले और परत खुल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या किस्मत भी दे रही है रविंद्र सिंह भाटी का साथ, संयोग से दोहराया एक बार फिर इतिहास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close