विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

Rajasthan: उदयपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, आयड़ नदी पेटे में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अतिक्रमण करने वालों ने विरोध का भी अलग अलग तरीका अपनाया है. व्यापारियों ने अपने सामान को बाहर फेंक कर विरोध जताया तो किसी ने फिर से अतिक्रमण कर दिया. अल सुबह कारवाई में वहां पर रहने वाली जनता में भारी आक्रोश नजर आया था.

Rajasthan: उदयपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, आयड़ नदी पेटे में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Udaipur News: उदयपुर की आयड़ नदी पेटे में आने वाले मकानों और अतिक्रमण को नगर निगम ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया. अतिक्रमण करने वालो के विरोध के कारण भारी पुलिस बल के साथ निगम की उदयपुर नगर निगम के आला अधिकारी भी इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद थे.

अल सुबह निगम की कार्यवाही के कारण वहां पर रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई थी. नगर निगम का अतिक्रमण निरोधक दस्ता भी वहां पर पहुंच गया था और एक-एक करके मकान के साथ-साथ नदी पेटे में बनी अवैध दीवारों को ध्वस्त किया जा रहा था. इससे पहले नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर आयड़ नदी के पेटे में बने मकानों में रह रहे लोगों के साथ समझाइश करने और उन्हें वहां पर बने अवैध मकान खाली करने की बात कही.

सर्वे करवाकर हुई कार्रवाई 

राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद एक्शन में आए उदयपुर शहर के विधायक ताराचन्द जैन ने इस कार्रवाई से पहले तीन बार आयड़ नदी का दौरा भी किया था. अधिकारियों को सर्वे करके जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा था. उदयपुर शहर में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई चल रही है. उदयपुर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई के कारण जनता का विरोध भी देखने को मिल रहा है.

लोगों ने किया कार्रवाई का विरोध 

अतिक्रमण करने वालों ने विरोध का भी अलग अलग तरीका अपनाया है. व्यापारियों ने अपने सामान को बाहर फेंक कर विरोध जताया तो किसी ने फिर से अतिक्रमण कर दिया. अल सुबह कारवाई में वहां पर रहने वाली जनता में भारी आक्रोश नजर आया था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुए हनुमान बेनीवाल के करीबी उम्मेदाराम बेनीवाल, बाड़मेर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Rajasthan: उदयपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, आयड़ नदी पेटे में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close