विज्ञापन

कमांडो बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर महिला से की दोस्‍ती, फ‍िर 7 लाख रुपए ठगे

पैसा लेने के बाद आरोपी ने मह‍िला से बातचीत बंद कर दी. मह‍िला ने आरोपी के ख‍िलफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

कमांडो बताकर मैट्रिमोनियल साइट पर महिला से की दोस्‍ती, फ‍िर 7 लाख रुपए ठगे
बारां की साइबर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बारां साइबर पुलिस ने मह‍िला से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर ल‍िया. युवक ने बारां की मह‍िला से मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर 7 लाख रुपए ठग ल‍िए. आरोपी को बारां साइबर थाना पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पुल‍िस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

महिला ने किया केस 

बारां पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 1 मई 2025 को परिवादी ने साइबर क्राइम पुलिस थाना बारां पर एक रिपोर्ट दी थी. मह‍िला ने बताया कि उसने शादी के लिए जनवरी 2025 में मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी. उसने अपना नाम अभिषेक सिंह राजपूत निवासी आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश नाम बताया था. उसने खुद को इंडियन आर्मी में पैरा एसएफ कमांडो बताया. सुरक्षा का हवाला देकर कभी वीडियो कॉल पर बात नहीं करने को कहा. उस व्यक्ति से करीब दो माह तक बातचीत होती रही. इस दौरान उसने परिवादी को पूरी तरह से व‍िश्‍वास में ले ल‍िया.

महिला कई बार में 7 लाख भेजे  

थाने में रिपोर्ट के अनुसार 18 फरवरी 2025 को अभिषेक सिंह ने मह‍िला को अचानक फोन किया, और परिवार में कुछ समस्या का हवाला देकर पैसा मांगा. मह‍िला ने 18 हजार रुपए यूपीआई से भेज द‍िया. इसके बाद आरोपी अभ‍िषेक स‍िंह अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे मांगता रहा. मह‍िला पैसा ट्रांसफर करती रही. इस तरह से मह‍िला ने 7 लाख रुपए अभ‍िषेक स‍िंह को भेज द‍िए.

पैसे लेने के बाद महिला से बातचीत बंद किया 

रुपए लेने के बाद महिला से बातचीत करना बंद कर द‍िया. पुलिस ने आरोपी विजय कुमार उर्फ अभिषेक सिंह (32) पुत्र देवी सिंह को ग‍िरफ्तार कर ल‍ि‍या. वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर का रहने वाला है. अब बारां साइबर पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: ब‍िजनेसमैन की हत्‍या के बाद धरने पर बैठे परिजन, रोह‍ित गोदारा के गुर्गों के एनकांउटर की मांग पर अड़े

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close