विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

Kirodi Lal Meena: 'कई बार सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने में पीछे हट जाती है' इस्तीफे के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा

किरोड़ी लाल मीणा लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा था 'रेल विभाग नहीं संभाल सका इसलिए मैं मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं रेल मंत्री के पद इस्तीफा दे दूं.'

Kirodi Lal Meena: 'कई बार सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने में पीछे हट जाती है' इस्तीफे के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा
किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया

Kirodi Lal Meena Resign:  राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुरुवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में अपने इस्तीफे की जानकारी दी. एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने 20 जून को ही मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 'कई बार सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने में पीछे हट जाती है'

हालांकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है. इसके बाद ऐसे कयास लग रहे हैं कि क्या अभी भी किरोड़ी लाल मीणा को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने की कोशिशें हो रही हैं.

किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के धार्मिक कार्यक्रम में कहा कि जो भी हिंदू ने धर्म छोड़कर क्रिश्चियन बन गया है या दूसरा धर्म अपना लिया उसका आरक्षण खत्म कर देना चाहिए. हिंदू धर्म के लोगों को लोभ-प्रलोभन दे कर धर्म परिवर्तन करवाया जाता है' 

'आज राजनीतिक पार्टियों का नैतिक पतन हो चुका है'

उन्होंने कहा 'रोहिंग्या भारत के लिए खतरनाक है उनको भी पहचान पत्र दे दिए गए हैं भारत की सरकारों को यह समझना चाहिए यह कितना खतरा है. देश में आज राजनीतिक पार्टियों का नैतिक पतन हो चुका है जो राजनीति जन सेवा का पवित्र कार्य थी लेकिन आज राजनीति को धंधा बना दिया कि मैं कैसे पैसा कमा लूं, कैसे मेरे रिश्तेदारों को नौकरी लगवाऊं केवल यह रह गई है.'

किरोड़ी लाल मीणा लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा था 'रेल विभाग नहीं संभाल सका इसलिए मैं मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं रेल मंत्री के पद इस्तीफा दे दूं.'

यह भी पढ़ें- पूर्वी राजस्थान और आदिवासी वोट बैंक के लिहाज से कितने महत्वपूर्ण हैं किरोड़ी लाल मीणा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close