विज्ञापन

कोटा में HP गैस डिपो में भीषण आग की सूचना... मचा हड़कंप, मॉक ड्रिल का पता चलने के बाद मिली राहत

सूचना मिलने पर एक के  बाद एक रेस्क्यू टीम में मौके पर पहुंची . कोटा ग्रामीण एसपी, एएसपी, एसडीएम सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे . मेडिकल टीमें, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, निगम सहित तमाम आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें मौके पर पहुंची

कोटा में HP गैस डिपो में भीषण आग की सूचना... मचा हड़कंप, मॉक ड्रिल का पता चलने के बाद मिली राहत

Kota News: राजस्थान के कोटा में झालावाड़ रोड पर मंडाना के एचपी गैस डिपो में भीषण आग की घटना की सूचना मिलने के बाद आम लोगों से लेकर अधिकारी और प्रशासन सभी में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन राहत और बचाव दल मौके पर रवाना हुआ. हालांकि मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की तत्परता को रखने के लिए मॉक ड्रिल की जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

सूचना पर बचाव टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलने पर एक के  बाद एक रेस्क्यू टीम में मौके पर पहुंची . कोटा ग्रामीण एसपी, एएसपी, एसडीएम सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे . मेडिकल टीमें, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, निगम सहित तमाम आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें मौके पर पहुंची और आग लगने पर आपदा से बचाव का डेमो दिया गया.

नोट किया गया बचाव काम की टाइमिंग

सभी आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को मंडाना के एचपी गैस डिपो में टैंक फटने से भीषण अग्निकांड की सूचना मिली थी जिसके बाद रेस्क्यू टीमें पहुंची. सभी के मौके पर पहुंचने की टाइमिंग को नोट किया गया.

बता दें, राजस्थान के अलग-अलग शहरों में मॉक ड्रिल काम किया जा रहा है. जिन जगहों पर आपदा या सुरक्षा का खतरा होने की संभावना है, वहां मॉक ड्रिल कार्यक्रम के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को जांचा जा रहा है. ऐसा इसलिए जब ऐसी घटना हो तो प्रशासन आसानी से घटना से निपट सके. इसमें कर्मचारियों की क्षमता और संसाधन की उपलब्धता का भी पता चलता है. जिससे कमी को दूर किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में घर में घुसे लेपर्ड को किया गया रेस्क्यू, 8 घंटे से ज्यादा समय दहशत में रहे लोग

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close