विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

पाक की नापाक साजिश बेनकाब, सरहदी जिले में भेजा 'मैसेंजर कबूतर'; पैरों में लगी है लाल रिंग, जांच जारी

जानकारी के अनुसार पकड़े गए कबूतर के एक पैर पर लगी रेड कलर की रिंग पर ब्लैक कलर से 870689 नंबर लिखा हुआ है. जिसे देखते ही ग्रामीणों ने बीएसएफ को सूचना दी थी.यह संदिग्ध कबूतर सीमा पार पाकिस्तान से उड़कर आया था.यह वाइट होमिंग पीजन प्रजाति का कबूतर प्रतीत होता है.

पाक की नापाक साजिश बेनकाब, सरहदी जिले में भेजा 'मैसेंजर कबूतर'; पैरों में लगी है लाल रिंग, जांच जारी
जैसलमेर में पकड़ा गया कबूतर और उसके पैरों में लगा टैग.

पाकिस्तान की तरफ से भारत में सीमापार घुसपैठ की साजिशें लगातार होती रहती है. इसके साथ-साथ पाकिस्तान ड्रोन आदि के जरिए भी भारत में अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देता रहता है. हद तो यह है कि पाक बेजुबान पक्षियों के जरिए भी साजिशें रच रहा है. ताजा मामला सरहदी जिले जैसलमेर से आया है. जहां म्याजलर क्षेत्र के मिठाउ गांव के पास बुधवार को बीएसएफ ने सीमा पार से आए एक कबूतर को पकड़ा है. कबूतर के पैरों में टैग लगा हुआ है. वहीं पैरों में लगी रिंग लाल रंग की है, जिस पर ब्लेक कलर में कुछ अंक लिखे हुए नजर आ रहे है. जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के म्याजलार क्षेत्र स्थित बीएसएफ की बीओपी राइथनवाला चौकी से स्टे मिठाउ गाँव में बीती शाम सीमा पार पाकिस्तान से एक कबूतर आया.

इस पर लगे टैग को देखकर ग्रामीणों ने बीएसएफ़ को सूचना दी. सूचना पर बीएसएफ़ के जवान मिठाउ पहुँच और  कबूतर को पकड़ा. कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिसकी जांच की गई है.वही जाँच के बाद इस कबूतर को बीएसएफ़ द्वारावन विभाग को सौंप दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पकड़े गए कबूतर के एक पैर पर लगी रेड कलर की रिंग पर ब्लैक कलर से 870689 नंबर लिखा हुआ है. जिसे देखते ही ग्रामीणों ने बीएसएफ को सूचना दी थी.यह संदिग्ध कबूतर सीमा पार पाकिस्तान से उड़कर आया था.यह वाइट होमिंग पीजन प्रजाति का कबूतर प्रतीत होता है.

इससे पहले भी पाकिस्तान जासूसी के लिए कबूतर का इस्तेमाल करता रहा है.कबूतर को फिलहाल वन विभाग को सौंप दिया गया है.वहीं कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक ने किसी साजिश के लिए भेजा है.

वहीं दूसरी ओर बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से 10 किमी दूर एक गांव के खेत में पाकिस्तान लिखा हुआ गुब्बारे का जहाज मिलने से सनसनी फैल गई, और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. गुब्बारे की सूचना मिलने के बाद चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लिया. इसके बाद अब पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इस संदिग्ध गुब्बारे की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- Sri Ganganagari Kinnow: संतरे से भी मीठे श्रीगंगानगरी किन्नू को मिल रही है अंतरराष्ट्रीय पहचान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close