Rajasthan Congress: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में रार मचती नजर आ रही है. बुधवार को कांग्रेस से निष्कासित नेता मेवाराम जैन (Mewaram Jain) ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मुलाकात की. जिसके बाद मेवाराम जैन के कांग्रेस में वापसी की चर्चा चलने लगी. लेकिन अब बाड़मेर में कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने मेवाराम जैन की वापसी की चर्चा पर तीखा तंज कसा है.
अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद मेवाराम की वापसी की चर्चा
दरअसल मेवाराम जैन ने बुधवार को जयपुर में पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस मुलाकाट के बाद पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कांग्रेस में वापसी की अटकलें तेज हो गई. जिसपर कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चौधरी ने मेवाराम जैन का नाम लिए बिना कहा- चरित्रहीन ताकतों के साथ समझौता करके राजनीति करने से अच्छा संन्यास लेकर घर बैठना है.
'चरित्रहीन ताकतों के साथ समझौता से बेहतर संन्यास लेना'
मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा, "चरित्रहीन लोगों के साथ राजनीति करने से अच्छा में राजनीति से संन्यास लेकर घर बैठ जाऊं. लेकिन ऐसी चरित्रहीन ताकतों के साथ समझौता करके राजनीति नही करूंगा."
हरीश चौधरी का बड़ा बयान - चरित्रहीन ताक़तों से कोई समझौता संभव नहीं चाहे राजनीति छोड़ घर बैठना क़बूल होगा।@Barmer_Harish #Rajasthan pic.twitter.com/w7hz0JXOVk
— Vivek Shrivastava (@Viveksbarmeri) September 18, 2024
किताब विमोचन के कार्यक्रम में बोले हरीश चौधरी
बुधवार को बाड़मेर में एक किताब के विमोचन के अवसर पर हरीश चौधरी ने मंच से किसी का नाम लिए बिना अपने भाषण में कहा कि हरीश चौधरी सिद्धांतों पर चलने वाला नेता है. वह किसी चरित्रहीन व्यक्ति के साथ संबंध नहीं रख सकता. ऐसी राजनीति से अच्छा है संन्यास लेकर घर बैठ जाऊंगा.
बीते कुछ दिनों एक्टिव हैं मेवाराम जैन
उल्लेखनीय हो कि बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन विधानसभा चुनाव में हार के बाद तथाकथित सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. बीते कुछ दिनों से मेवाराम जैन एक बार फिर सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थित के साथ अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक बुलाकर वापसी को लेकर चर्चाओं में आए थे.
यह भी पढ़ें - क्या कांग्रेस मेवाराम जैन को फिर देगी मौका? अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज