विज्ञापन

Rajasthan: बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला 

अब मानसून के आगमन के साथ कार्य स्थल पर मौसम अनुकूल होने के कारण आज 16 जुलाई से कार्य का नया समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा जिसमें दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक का समय विश्राम का होगा.

Rajasthan: बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला 

Narega Time Changed: मानसून मौसम को दृष्टिगत रखते हुए महात्मा गांधी नरेगा कार्यों के समय में संशोधन किया गया हैं. आज से ही यह आदेश लागू होगा. जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत संचालित कार्यों की समयावधि में संशोधन किया गया है. यह संशोधन मानसून की वर्तमान परिस्थितियों एवं श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. गर्मी के मौसम में सुबह साढ़े बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे का समय निर्धारित था लेकिन अब मनरेगा का समय परिवर्तन कर दिया हैं.

भारत सरकार के मनरेगा अधिनियम 2005 की अनुसूची-1, पैरा 19 के अनुसार श्रमिकों के लिए प्रतिदिन 8 घंटे की कार्य अवधि (एक घंटे के विश्राम काल सहित) निर्धारित है. गर्मी के मौसम में कार्य समय को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रातः 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (बिना विश्राम काल) निर्धारित किया गया था.

दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक एक घंटे के विश्राम

अब मानसून के आगमन के साथ कार्य स्थल पर मौसम अनुकूल होने के कारण आज 16 जुलाई से कार्य का नया समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. इसमें दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक एक घंटे का विश्राम प्रभावी होगा. साथ ही यदि कोई श्रमिक समूह निर्धारित टास्क को समय से पूर्व पूरा कर लेता है, तो वह संबंधित मेट के पास मस्टररोल में टास्क प्रपत्र में दर्ज करवा कर, समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के बाद, दोपहर 3 बजे के पश्चात एनएमएमएस की द्वितीय पारी की हाजरी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है.

जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश 

जिला कलक्टर ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं ईजीएस कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संशोधित कार्य समय की पालना सुनिश्चित करें तथा श्रमिकों को समय परिवर्तन की जानकारी समय पर उपलब्ध करवाई जाए. चित्तौड़गढ़ जिले में एक्टिव वर्कर्स की संख्या 2 लाख 35 हजार 44 हैं जिनमें एक लाख 49 हजार 14 महिला श्रमिक हैं.

यह भी पढ़ें - "मेरे ल‍िए जेल जाओगे तो कामयाब करूंगा", हनुमान बेनीवाल बोले- बाहर म‍िलावट वाला खाना है, जेल का ठीक है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close