Ajmer's Historic Anasagar Lake: ऐतिहासिक आनासागर झील इन दिनों प्रवासी पक्षियों (Migratory birds) का डेरा बनी हुई हैं, जहां हजारों किलोमीटर दूर सात समंदर पार से यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पहुंच गए हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फरवरी माह में इन प्रवासी पक्षियों की आवक और अधिक हो जाएगी. प्रवासी पक्षियों द्वारा झील में किए जा रहे अनूठे प्रदर्शन पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.
सुबह से शाम तक अजमेर में आनासागर झील के किनारे-किनारे वॉक करते हुए प्रवासी पक्षियों को निहारने पहुंचने लगे हैं. अजमेर शहर की जनता सहित बाहर से प्रतिदिन अजमेर पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए झील किनारे जाकर बैठना और पक्षियों की पानी में अटखेलियों को देखना रोमांचित कर रहा है.
बच्चों के लिए तो प्रवासी पक्षी कौतुहल का विषय बने हुए हैं. बच्चे प्रवासी पक्षियों को दूरबीन से निहार रहे हैं तो बहुत से पक्षी प्रेमी उनके जूम कैमरों से फोटो उतार रहे हैं. आनासागर झील किनारे सागर विहार पाल, रीजनल कॉलेज के सामने पाथ वे होते हुए पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट बर्ड पार्क पाथ वे पर पैदल चलते हुए प्रवासी पक्षियों को करीब से देखा जा सकता है.