
Minister Avinash Gehlot's Controversial Statement: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उन्हें घेर लिया है. जैतारण में होलिका दहन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने डीएसपी और सीआई की मौजूदगी में मंच से कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था, बजरी ट्रैक्टर मत पकड़ना. सवा लाख की रसीद मुश्किल से भरी जाती है. उनके इसी बयान का वीडियो शेयर करते हुए जूली ने घेर लिया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा था कि डीएसपी और सीआई भी बैठे हैं. मैंने बहुत पहले इन्हें कह दिया था कि ट्रैक्टर से जो बजरी का काम करते हैं, आप लोग थोड़ी हिम्मत रखना. इन लोगों का ट्रैक्टर मत पकड़ना.
एक ट्रैक्टर की मजदूरी 250 रुपए मिलती है- अविनाश गहलोत
मंत्री ने कहा कि एक ट्रैक्टर के पीछे इन्हें मुश्किल से 200 से 250 रुपए की मजदूरी मिलती है. उन्होंने कहा, "500 से 600 रुपए से ज्यादा इनकी कमाई एक दिन में नहीं होती है. जैतारण में कोई जाति, धर्म का हो, कोई भी काम करते हो, लेकिन आप लोग पूरी ईमानदारी से ऐसा काम करना, जिससे जैतारण का नाम खराब न हो."
जूली बोले- जैतारण में दे रखी है अवैध बजरी की खुली छूट
बजरी माफियायो को मंत्री जी दे रहे है खुली छूट
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) March 15, 2025
जैतारण के होली दहन के कार्यक्रम में खुले मंच पर अधिकारियों के सामने माननीय मंत्री जी अवैध बजरी को बढ़ावा देने की बात कह रहे है, जो यह प्रमाणित कर रही है की संगठित तरीके से प्रदेशभर में अवैध खनन की अनुमति भाजपा सरकार के द्वारा दी जा… pic.twitter.com/n1SiNf2mTz
इस वीडियो को शेयर करते हुए टीकाराम जूली ने कहा, "जैतारण के होली दहन के कार्यक्रम में खुले मंच पर अधिकारियों के सामने माननीय मंत्रीजी अवैध बजरी को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं. जो यह प्रमाणित कर रही है कि संगठित तरीके से प्रदेशभर में अवैध खनन की अनुमति भाजपा सरकार के द्वारा दी जा रही है." उन्होंने कहा कि मंत्री ने जैतारण क्षेत्र में अपने लोगों को अवैध बजरी की पहले से ही खुली छूट दे रखी है. जगह-जगह पर बजरी का अवैध स्टॉक करके डंपर-ट्रेलर भरवाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. इस मामले में जूली ने सरकार से जवाब भी मांगा.
मंत्री का ये बयान आया सामने
इस मामले पर मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है कि जैतारण में अवैध खनन तो मैंने बंद कराया है. कांग्रेसी यहां अवैध खनन करते थे. लेकिन, लोकल लोगों को परेशानी ना हो, यह भी जरूरी है. वीडियो में कांटछांट कर इसे वायरल किया गया है.
यह भी पढ़ेंः डोटासरा की अध्यक्षता में आज होगी कांग्रेस की अहम बैठक, पार्टी के नए भवन के निर्माण समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा