
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महत्वाकांक्षी योजना ‘ग्रामीण सेवा शिविर' में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. इन शिविरों का मकसद ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान एक ही जगह करना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना था.
मगर नैनवां में हुए एक शिविर में अधिकारियों की गैरमौजूदगी और अव्यवस्था ने इस योजना की पोल खोल दी. जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर को फटकार लगाई और दोषियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
औचक निरीक्षण में खुली लापरवाही की पोल
मंत्री हीरालाल नागर ने नैनवां में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर का अचानक दौरा किया. वहां का हाल देखकर वे गुस्से में आ गए. न तहसीलदार मौजूद था, न एसडीएम, न पटवारी और न ही अन्य विभागों के अधिकारी. हालात देखकर मंत्री ने तुरंत कलेक्टर को फोन लगाया और कहा, “अगर अधिकारी ही नहीं होंगे, तो शिविर कैसे चलेगा? मुख्यमंत्री ने जनता की भलाई के लिए यह योजना शुरू की थी, लेकिन इसे मजाक बना दिया गया. यह ग्रामीणों के साथ धोखा है.”
मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी पूरी रिपोर्ट
मंत्री ने साफ चेतावनी दी कि इस लापरवाही की विस्तृत रिपोर्ट वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजेंगे. उन्होंने कहा, “जब मेरे सामने यह हाल है, तो बिना निरीक्षण वाले शिविरों की स्थिति कितनी बदतर होगी. यह व्यवस्था की नाकामी है. दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.” मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
कलेक्टर ने दी जांच की गारंटी
कलेक्टर ने फोन पर बताया कि वे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यक्रम में व्यस्त हैं. उन्होंने मंत्री को आश्वासन दिया कि वे जल्द लौटकर इस मामले की गहराई से जांच करेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
ग्रामीणों में गुस्सा, टूटा भरोसा
शिविर में अधिकारियों की गैरमौजूदगी से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. कई लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दूर-दूर से आए थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इतनी बड़ी योजना में ही लापरवाही हो रही है, तो सरकार पर भरोसा कैसे करेंगे.
यह भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी का स्वदेशी मंत्र, बोले- ब्रांड किसी भी देश का हो, उसमें मेरे देश की मिट्टी की महक हो
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.