
Jhalawar News: झालावाड़ में भोपाल से टैक्सी किराए पर लेकर आए बदमाशों ने ड्राइवर की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी गाड़ी भी ले भागे. झालावाड़ कोतवाली थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन दिन पहले ड्राइवर पंकज साहू का शव झालावाड़ डाक बंगले के समीप गाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था. एसपी अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ डाक बंगले के नजदीक रेलवे अंडर पास में अज्ञात व्यक्ति की लाश झाड़ियों में पड़ी हुई थी. तभी डीएसटी की टीम को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से सस्ती कार बेचने के लिए तीनधार के आसपास घूमने की जानकारी मिली. जिला स्पेशल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कार की डिटेल मुखबिर से ली.
कार मालिक ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
जब पुलिस ने कार मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि यह गाड़ी भोपाल निवासी इस्लाम की है. गाड़ी को अज्ञात लोगों भोपाल से किराए पर लिया था, लेकिन वह वापस मध्य प्रदेश नहीं पहुंचे. इसके बाद गाड़ी मालिक ने कार चालक की गुमशुदगी दर्ज भी की. अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान उसी ड्राइवर पंकज साहू के तौर पर हुई तो मामले का खुलासा हुआ.
बंधक बनाकर बेरहमी से की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि चालक का अपहरण कर बंधक बनाकर बेरहमी से हत्या की. उसके बाद कार और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने राजेश उर्फ राहुल जाटव (21), अनिल कुमार जाट (20) और अफजल खां (21) को गिरफ्तार किया.