
Heavy Rain in Rajasthan: दक्षिण-पश्चिम मानसून के जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में शुक्रवार (20 जून) को तेज बारिश हुई. बारिश के परिणामस्वरूप तापमान में गिरावट होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ. राज्य में सर्वाधिक वर्षा बिजोलिया (भीलवाड़ा) तहसील में 114 मिमी दर्ज की गई. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. शाम 5.30 बजे तक करौली में सबसे अधिक 78 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई. इसके अलावा वनस्थली में 63.1 मिमी, जयपुर में 23.6 मिमी, भीलवाड़ा में 21.8 मिमी और दौसा में 9.5 मिमी बारिश हुई. राजधानी जयपुर में भी पूरे दिन बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. कई व्यस्त मार्गों पर जलभराव भी देखने को मिला और कई जगह जबरदस्त ट्रैफिक जाम रहा.
जयपुर में 6 डिग्री तक गिरा पारा
जयपुर में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार (19 जून) के मुकाबले 6.3 डिग्री सेल्सियस कम है. हालांकि, राज्य के कुछ सीमावर्ती जिलों में अब भी गर्मी का दौर जारी है और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा यह जैसलमेर में 41.3 डिग्री, बीकानेर में 40.8 डिग्री, फलोदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
भरतपुर-कोटा संभाग समेत कई इलाकों में बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 जून को भी राज्य के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. साथ ही 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. इस बीच, आगामी मानसून सत्र को देखते हुए सरकार ने बाढ़ और जलभराव से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपदा से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. एसडीआरएफ ने कल 57 विशेष 'रेस्क्यू' टीमों को आपदा राहत उपकरणों से लैस कर राज्य के 32 संभावित बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए रवाना कर दिया है.
बीसलपुर बांध में एक युवक की मौत
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है. वहीं, टोंक जिले के बीसलपुर बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः रणथंभौर में विदेशी पक्षी पेंटेड स्टॉर्क निगल गया मगरमच्छ के 6 नवजात बच्चे, बेबस देखती रही मां
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.