
Record breaking rainfall in Baran: इस सीजन में बारिश आफत बनकर बरसी. बारां जिले के लोगों के लिए मानसून बड़ा मुश्किल भरा रहा. जिले में 16 लोगों की मौत होने के साथ ही अब तक सैकड़ों मकान ढह गए हैं. लगातार तेज बारिश और बाढ़ जैसे हालातों ने जिलेभर में भारी तबाही मचाई है. जिले में करीब 1500 एमएम बारिश होने से बारां राजस्थान का सबसे अधिक बारिश वाला जिला रहा. भारी बारिश और बाढ़ के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से भी लोगों की जान गईं.
प्रशासनिक टीमों का दौरा जारी
इस प्राकृतिक आपदा के चलते ग्रामीण इलाकों में हजारों लोगों के आशियाने भी उजड़ गए हैं. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, करीब कच्चे और पक्के मकानों की यह संख्या 1062 तक पहुंच गई है. प्रशासनिक टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में दौरे कर रही हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
हर प्रभावित तक सहायता पहुंचाने की कोशिश
बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है.
कलेक्टर ने बताया कि जिन लोगों के मकान गिरे है उनके लिए राहत और मुआवजे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी. ग्रामीण इलाकों में अब रोजमर्रा की जिंदगी भी कठिन होती जा रही है.
कोटा संभाग समेत कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, कोटा संभाग समेत प्रदेश कई हिस्सों में आगामी दिनों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट है. अगले 3-4 दिन उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना है. भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना जारी है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में रात 2 बजे बड़ा हादसा, गहरी नींद में थे परिजन और ढह गया मकान, 7 लोग दबे, 2 लोगों की मौत