विज्ञापन

Jaipur: जयपुर में रात 2 बजे बड़ा हादसा, गहरी नींद में थे परिजन और ढह गया मकान, मलबे में दबे 19 लोग, 2 की मौत

Jaipur News: कई लोगों के दबे होने की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू शुरू किया.

Jaipur: जयपुर में रात 2 बजे बड़ा हादसा, गहरी नींद में थे परिजन और ढह गया मकान, मलबे में दबे 19 लोग, 2 की मौत
मकान ढहने के बाद राहत कार्य जारी. (फोटो क्रेडिटः बाल वीरेंद्र शेखावत)

House collapsed in Jaipur: जयपुर में आधी रात बड़ा हादसा हो गया. सुभाष चौक इलाके में मकान गिरने की सूचना है. घर के लोग गहरी नींद में थे और तभी यह हादसा हो गया. मकान गिरने के बाद आधा दर्जन लोग भीतर फंसे रहे. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा ने बताया कि बारिश के पानी की वजह से ही मकान हो जर्जर गया था और सीलन आने की वजह से मकान ढह गया. परिवार के 4 सदस्यों को बाहर निकाला गया. घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया है. 

घर में रहे थे बंगाली प्रवासी

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जयपुर में लगभग 2 बजे हुई. एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह ने NDTV को बताया, "यह घर बंगाल के कुछ प्रवासी लोगों ने किराए पर लिया था. कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में घायल तीन की हालत बेहद गंभीर है."

पिता-पुत्री की मौत 

हादसे की वजह से पिता-पुत्री की मौत के अलावा कुल 19 लोग मलबे के नीचे दबे थे. इसमें से 5 सदस्यों को सिविल डिफेंस टीम ने समय रहते बाहर निकाला और जान बचाई. जबकि अन्य खुद ही बाहर आ गए थे. मृतक की पहचान प्रभात और 5 वर्षीय बच्ची पीयू के रूप में हुई. सोनू, ऋषि, वासुदेव सुगंधा और सुमित्रा घायल है.  

यह भी पढ़ेंः बारां में बारिश ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, 16 लोगों की मौत; 1 हजार से ज्यादा मकान टूटे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close