विज्ञापन

माउंट आबू का पारा माइनस 5 पहुंचा, बर्फ की पपड़ी जमी 

राजस्‍थान के माउंट आबू के तापमान में जबरदस्‍त ग‍िरावट है. एक ही द‍िन में 13 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पारा लुढ़क गया.

माउंट आबू का पारा माइनस 5 पहुंचा, बर्फ की पपड़ी जमी 
माउंट आबू में जमी बर्फ की पपड़ी.

सिरोही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू सहित पूरे सिरोही जिले के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. शनिवार को आसमान साफ होते ही सर्दी ने अचानक तीखा रूप धारण कर लिया. बादलों के छंटते ही तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, और एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में करीब 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई.

मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड   

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, शनिवार सुबह यह लुढ़ककर माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस तेज गिरावट ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. जिले भर में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला, जिससे पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गई. 

ओस की बूंद जमकर बर्फ में तब्दील 

तेज ठंड के कारण सुबह के समय ओस जमकर बर्फ में तब्दील हो गई. माउंट आबू के कई इलाकों में खड़ी गाड़ियों की छतों, शीशों और खुले मैदानों पर सफेदी की परत जमी नजर आई. पेड़-पौधों और घास पर जमी बर्फ ने पूरे हिल स्टेशन को शीतलहर की चपेट में होने का अहसास कराया. ठंड इतनी तीव्र रही कि लोग सुबह-सुबह घरों से निकलने से बचते दिखे. 

लोग अलाव का ले रहे सहारा 

कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. बाजारों, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर लोग आग तापते नजर आए.  सुबह और शाम के समय सड़कों पर आवाजाही कम रही, वहीं दिनचर्या पर भी खासा असर पड़ा. मजदूर वर्ग और खुले में काम करने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

ठंड से मरीजों की संख्या में इजाफा 

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. डॉक्‍टरों ने लोगों को ठंड से बचाव, गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

ठंड से बच्चों को हो रही परेशानी 

शीतलहर का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर देखने को मिला. सुबह के समय ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी. अभिभावक भी बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित नजर आए. कुल मिलाकर शनिवार को माउंट आबू और सिरोही जिले में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ असर दिखाया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान हाईकोर्ट आज खुला, वकीलों ने क‍िया बह‍िष्‍कार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close