विज्ञापन

Rajasthan: MP पुलिस ने राजस्थान की बच्चा चोर गैंग का किया खुलासा, पत्नी-पत्नी और नर्स समेत 4 गिरफ्तार

रतलाम पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सदस्य पहले तो बच्चे चुराते थे और बाद में बेच देते थे. रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 नवंबर को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी.

Rajasthan: MP पुलिस ने राजस्थान की बच्चा चोर गैंग का किया खुलासा, पत्नी-पत्नी और नर्स समेत 4 गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में गैंग के तीनों सदस्य

Child Lifter Gang: मध्य प्रदेश के रतलाम में पुलिस ने बच्चे चोरी करने वाले एक गैंग को पकड़ा है जो वहां पर बच्चे चुरा कर बेचने का काम कर रहा था. गैंग झालावाड़ का है जिसके सभी सदस्य झालावाड़ और झालरापाटन शहरों के रहने वाले हैं तथा मध्य प्रदेश में बच्चे चुराने का काम कर रहे थे. गैंग ने हाल ही में मध्य प्रदेश के जावरा से दो बच्चे चोरी किये थे. इसके बाद गैंग के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

रतलाम पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सदस्य पहले तो बच्चे चुराते थे और बाद में बेच देते थे. रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 नवंबर को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि वह अपने परिवार समेत हुसैन टेकरी मेला मैदान में झौंपड़ी में रहती है. अज्ञात आरोपी उसकी 1 साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए.

महिला की शिकायत पर जावरा शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और लापता बच्चों की तलाश के लिए टीम का गठन किया. टीम ने घटनास्थल के आसपास से करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए और आरोपियों की पहचान करते हुए मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावर में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चों को उनके चुंगल से मुक्त करवाया. 

गैंग का सरगना झालावाड़ का

गैंग का सरगना और मास्टरमाइंड राशिद और उसकी पत्नी जुलेखा झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे के रहने वाले हैं . पकड़े गए शेष सदस्य बबली (40) पति सलीम, नासरा बी (24) पति फारूक, मोहम्मद हनीफ (50) पिता अब्दुल रशीद तीनों झालावाड़ शहर के रहनेवाले हैं. वहीं आरोपियों ने जिस नर्स के लिए बच्चे चुराए थे वह नर्स मेहजबिन बी (34) पति अशफाक खान मेहसाना, गुजरात की रहने वाली है जो फिलहाल केरल के कोच्चि में कार्यरत है. नर्स के साथ एक नाबालिग आरोपी भी पकड़ा गया है.

80 हजार रुपए में हुआ सौदा

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस गैंग को गुजरात के मेहसाना निवासी नर्स मेहजबीन ने बच्चे उपलब्ध करवाने के लिए कहा था. बच्चे किसी निसंतान दंपत्ति को दिए जाने थे इसके बदले गैंग को 80000 रुपए मिलने थे.

यूं दिया वारदात को अंजाम

गैंग के सरगना राशिद और उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालरापाटन  ने झालावाड़ में उनके मिलने वालों से संपर्क किया. राशिद की पत्नी के साथ बबली, उसकी बहू नासरा, मोहम्मद हनीफ और एक नाबालिग जावरा के हुसैन टेकरी पहुंचे. दो से तीन दिन तक हुसैन टेकरी क्षेत्र में रुके. यहां आरोपियों की नजर हुसैन टेकरी क्षेत्र में झोपड़ी में एक साल की बालिका और उसके 8 साल के भाई पर पड़ी. आरोपियों ने बिस्किट का लालच देकर दोनों बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें अपहरण कर साथ ले गए थे.

यह भी पढ़ें - अधिकारी मेरे खिलाफ मुख्यमंत्री को भड़का रहे हैं, किरोड़ी बोले- किसी के बहकावे में आकर CM संवाद न रोकें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close