
चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के पोटी गांव में बुधवार को एक शख्स ने एक मासूम को गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैल गई. मूृतक हमलावर के साले के बेटा था. इस हमले में मृतक की मां भी घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. गोलीबारी मे हमलावर आरोपी भी घायल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दिन आरोपी का अपने ससुराल में विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर आरोपी अपने साले के घर पहुंच गया और उसके बेटे और बीवी पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। अंततः स्थानीय बस स्टैंड के पास आरोपी को पुलिस दबोचने में कामयाब रही।
बताया जाता है कि विवाद का मूल कारण उसके साले की दूसरी शादी थी, जिसकी चलते उसकी पहली शादी टूट गई थी. बुधवार को यह विवाद इतना तूल पकड़ गया कि आरोपी ने अपने साले के बेटे पर गोली मार कर हत्या कर दी है, घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।