Gyan Dev Ahuja: राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर अपने बड़बोले और विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. शनिवार को अजमेर पहुंचे ज्ञानदेव आहूजा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, “मैं कोई भूत-पिशाच नहीं हूं, मेरा टिकट वसुंधरा राजे जी ने काटा था. मैं बीजेपी का हूं और बीजेपी का ही रहूंगा.” उनका यह बयान उस वक्त सामने आया जब वे अब भी अपनी गाड़ी पर “विधायक” लिखवाकर घूमते नजर आए. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
गाड़ी पर ‘विधायक' लिखे होने पर सवाल
दरअसल, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा शनिवार को अजमेर में दरगाह में शिव मंदिर होने से जुड़ी याचिका के समर्थन में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों ने उनकी गाड़ी पर “विधायक” लिखे होने को लेकर सवाल उठाया. सवाल सुनते ही आहूजा ने तीखे लहजे में जवाब देते हुए खुद को बीजेपी से जुड़ा बताया और कहा कि वे पार्टी से अलग नहीं हैं. इसके बाद वे अपने ही बयानों की चुटकी लेते हुए “जय श्री राम” कहते हुए वहां से रवाना हो गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दलित विरोधी बयान के बाद पार्टी से हो चुके हैं निष्कासित
गौरतलब है कि ज्ञानदेव आहूजा पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. पिछले साल अलवर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर आने के बाद उन्होंने गंगाजल से मंदिर का छिड़काव किया था, जिसे कांग्रेस ने दलित विरोधी कृत्य बताया. इस मामले में आहूजा के बयान को लेकर भारी विरोध हुआ था. लगातार विवादों में रहने के चलते बीजेपी ने अप्रैल 2025 में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके बावजूद आहूजा के हालिया बयान ने एक बार फिर सियासी माहौल गर्मा दिया है.
यह भी पढ़ें- मनरेगा को लेकर बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, 11 जनवरी से 15 फरवरी तक होगा आंदोलन