विज्ञापन

Rajasthan: नागौर के BSF जवान की गोली लगने पश्चिम बंगाल में मौत, 3 महीने बाद लेने वाले थे VRS

धाराराम कमेडिया (45) को 26 दिसंबर को वैपन डिपॉजिट करवाते समय गलती से गोली चल गई. जो उनकी आंख पर लगी, उसके बाद रानी नगर के सी एच हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ले ली.

Rajasthan: नागौर के BSF जवान की गोली लगने पश्चिम बंगाल में मौत, 3 महीने बाद लेने वाले थे VRS
नागौर के BSF जवान की पश्चिम बंगाल में मौत

Rajasthan News: नागौर जिले में पुंदलू गांव का बीएसएफ जवान पश्चिम बंगाल में शहीद हो गया. धाराराम पश्चिम बंगाल के रानी नगर (मुर्शिदाबाद) बीएसएफ की 156 बीएन बटालियन में हेड कांस्टेबल थे. धाराराम 03 महीने बाद ही वीआरएस लेने वाले थे. शनिवार को पार्थिक देह पैतृक गांव पहुंची, जहां पर सैन्य सम्मान अंतिम संस्कार किया गया. जवान को डॉक्टर बेटे ने मुखाग्नि दी. शहीद धाराराम को जब अंतिम संस्कार के लिए गांव में लग गया तो सभी की आंखें नम थी.

वैपन डिपॉजिट करते समय लगी गोली

सभी नौजवान शहीद धाराराम को याद कर रहे थे. जब धाराराम गांव आते थे तो अपने गांव के जवानों को फौज में नौकरी के लिए और देश की सेवा के लिए प्रेरित करता था. बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि नागौर के पुंदलू गांव निवासी धाराराम कमेडिया (45) को गुरुवार रात 8:00 बजे (26 दिसंबर) वैपन (बंदूक) डिपॉजिट करवाते समय गलती से गोली चल गई.

Latest and Breaking News on NDTV

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

जो उनकी आंख पर लगी, उसके बाद रानी नगर के सी एच हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ले ली. वह पिछले 25 साल से बीएसएफ में थे. बता दें कि जब भी जवान अपनी ड्यूटी से वापस लौटते हैं तो वैपन को डिपॉजिट करते हैं. इस दौरान उन्हें चेक किया जाता है. इसी प्रक्रिया के दौरान गोली चलने सी उनकी मौत हो गई. बड़ी बात है कि 3 महीने बाद ही वीआरएस लेने वाले थे.

यह भी पढे़ं- 

जन्मदिन पर पसरा मातम लेह में तैनात राजस्थान के जवान की मौत, पार्थिव शरीर आते ही गांव में छाई मायूसी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक हादसे का शिकार, गहरी खाई में गिरने से 5 जवान की मौत

Rajasthan Suicide: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF जवान ने की आत्महत्या, सिर के पार हुई सर्विस राइफल से चली गोली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close