
Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय बैठक का किया आयोजन किया गया. इस अवसर पर नागौर से विधायक हरेंद्र मिर्धा, ब्लॉक प्रभारी गजेंद्र सिंह सोलंकी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हनुमान बांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान जिला ब्लॉक प्रभारी गजेंद्र सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से ब्लॉक स्तर पर पार्टी को संगठित और मजबूत बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर जोर दिया.
'जनता के बीच जाकर समस्याओं पर बात करें'
ब्लॉक प्रभारी ने पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि जनता के बीच जाकर उनसे जुड़े मुद्दे और समस्याओं पर बात करें. वहीं विधानसभा में पार्टी के विधायकों के माध्यम से जन समस्याओं के मुद्दों को उठाने के प्रयास करें, ताकि चुनाव के समय हमें वोट मांगने जनता के बीच जाने की आवश्यकता ना पड़े. बल्कि जनता खुद यह महसूस करें कि उनकी परेशानियों में हम उनके साथ खड़े रहे तो, हम आपको वोट देंगे ऐसी स्थिति बननी चाहिए.
'प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब'
वहीं वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए ब्लॉक प्रभारी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की पर्ची सरकार केवल कांग्रेस के द्वारा चलाई गई योजनाओं और पूर्व की गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश में विकास कार्यों के लिए जारी की गई सेक्शनों को रोकने के अलावा कोई कार्य नहीं कर रही है.
प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है, किसान फसलों के खराब होने से परेशान हैं. वहीं आमजन विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहा है. ऐसी स्थिति में ब्लॉक स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए जनता के साथ खड़े हो और उनके समस्याओं के निराकरण के लिए पुरजोर प्रयास करें.
सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाए
विधायक हरेंद्र मिर्धा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करने की बात कही और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाने, पूर्व सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है और इस पर हमें कार्य करना चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी मजबूत बन सकें. जिसका लाभ हमें आने वाले चुनाव में मिल सकें.
यह भी पढ़ें- शराब पीकर स्कूल में सो गया सरकारी टीचर, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज