Nahargarh biological park: राजधानी में सर्द हवाओ के साथ कड़ाके की तेज सर्दी का भी अहसास होने लगा है. वन्यजीवों को तेज सर्दी से बचाने के लिए जयपुर के आमेर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन विभाग की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. एंक्लोजर्स में हीटर लगाए गए और साथ ही डाइट में भी बदलाव किया गया है. नन्हें शावको का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वन्यजीवों को रूटीन डाइटिंग में हाई प्रोटीन और न्यूट्रिशन दिया जा रहा है. टाइगर, लायन और पैंथर को रूटीन डाइट के साथ चिकन सूप भी दिए जा रहे हैं. हिमालय ब्लैक बियर को स्पेशल डाइट के रूप में रोटी, एप्पल और शहद दिया जा रहा है. वही कैल्शियम, विटामिन के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दवाइयां भी दी जा रही हैं.
भालू की रूटीन डाइट भी बदली
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि स्लॉथ बियर (भालू) की फैमिली को रूटीन डाइट के साथ-साथ पिंड खजूर, शहद, दूध और उबले अंडे की स्पेशल डाइट दी जा रही है. हिरणों को हरे चारे के साथ चना, दाल और गाजर की स्पेशल डाइट भी दी जा रही है.

एंक्लोजर्स में हीटर लगाए गए हैं.
मगरमच्छ और घड़ियाल के खाने में मछली की मात्रा बढ़ी
भेड़िए, जरख और सियार आदि को चिकन मीट के साथ-साथ अंडे प्रतिदिन दिए जा रहे हैं. ऊदबिलाव की डाइट भी बदली गई है. दरियाई घोड़े की डाइट में भी विशेष परिवर्तन किया गया है. इनको स्पेशल डाइट के रूप में गाजर, एप्पल और केले दिए जा रहे हैं. मगरमच्छ और घड़ियाल की डाइट में मछली की मात्रा बढ़ाई गई है.
वन्यजीवों की हो रही 24 घंटे हो रही मॉनिटरिंग
ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी वन्यजीवों को सर्दी से बचाव के लिए डिवर्मिंग कर दी गई है. आवश्यकता के अनुसार विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम, अमीनो एसिड जैसे सप्लीमेंट्स भी समय-समय पर दिए जा रहे हैं. सभी वन्यजीवों के नाइट शेल्टर्स में सर्दी से बचाव के लिए हिटर की व्यवस्था की गई है. वन्यजीवों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है.
रिपोर्ट- रोहन शर्मा
यह भी पढ़ेंः मुआवजा नहीं दिया तो कोर्ट ने कलेक्टर की कार और पालिका का ऑफिस किया कुर्क, हड़कंप