विज्ञापन

'10 लाख पहुंचा दे नहीं तो होगा कत्लेआम', नरेश मीणा को रोहित गोदारा गैंग से मिली जान से मारने की धमकी

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के पिता को रोहित गोदारा गैंग के नाम से धमकी पत्र मिला है. 10 लाख की फिरौती मांगने वाला यह पत्र चुनावी माहौल में चर्चा बना हुआ है. 

'10 लाख पहुंचा दे नहीं तो होगा कत्लेआम', नरेश मीणा को रोहित गोदारा गैंग से मिली जान से मारने की धमकी
निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव ने एक नया और डरावना रंग ले लिया है. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के पिता को भेजा गया एक कथित धमकी पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पत्र रोहित गोदारा गैंग के नाम से लिखा गया है जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. पत्र में साफ धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो दो तारीख के बाद नरेश मीणा या उनके परिवार को निशाना बनाया जाएगा. यह घटना चुनावी माहौल को और तनावपूर्ण बना रही है जहां पहले से ही कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है.

जानें पत्र में क्या लिखा है

वायरल पत्र नयागांव के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह मीणा के नाम अंता प्रधान कार्यालय पर पहुंचा. इसमें गैंग ने साफ लिखा है कि नयागांव के पूर्व सरपंच कल्याण सिंह मीणा के नाम अंता प्रधान कार्यालय पर पहुंचा. इसमें गैंग ने साफ लिखा है कि तेरा बेटा नेरेश मीणा अंता से चुनाव लड़ रहा है.  नरेश मीणा व परिवार में से एक को टपकाने का एक करोड़ मिल रहा है.  तू 10 लाख मेरे शुटर तक पहुंचा दे. तो उस सुपारी को छोड़ सकता हूं. अन्यथा 2 ता० के बाद कत्लेआम करना ही पडेगा. तेरा बेटा हारे या जीते उसे मारना ही पडेगा.  राजी है तो सिसवाली लियाकत चूडीवाले को बोलना. 100 जोडी चूड़ी खरीदनी है. वो शूटर अमित थानीवाल को सूचना देगा. पैसा मेरे पास आ जावेगा. पुलिस से दूर रहना. परिवार को बचाना है तो. नरेश तेरे बीबी तो विधवा होगी भीड़ में काहे में गोली लगगी मुंह से निकलेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

चुनावी चाल या असली खतरा

नरेश मीणा के समर्थक और मीडिया प्रभारी राकेश भैंसला ने इस पत्र की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह धमकी परिवार के लिए गंभीर है और पुलिस को सूचना दे दी गई है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है. यह चुनावी फंडा भी हो सकता है ताकि नरेश की छवि को नुकसान पहुंचे. नरेश मीणा पहले कांग्रेस के बागी बनकर निर्दलीय उतरे हैं और आम आदमी पार्टी का समर्थन भी हासिल कर चुके हैं. उनकी लोकप्रियता युवाओं और मीणा समाज में मजबूत है. ऐसे में यह पत्र विपक्षी दलों की चाल लग रही है.

चुनावी प्रभाव: बढ़ा सस्पेंस

अंता उपचुनाव 11 नवंबर को है और नतीजे 14 को आएंगे. यहां कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और भाजपा के उम्मीदवार के बीच टक्कर है लेकिन नरेश की एंट्री ने समीकरण बिगाड़ दिए हैं. यह धमकी न केवल परिवार को डरा रही है बल्कि पूरे इलाके में दहशत फैला रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन गैंग की धमकी से सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. क्या यह असली खतरा है या राजनीतिक साजिश? आने वाले दिनों में इसका खुलासा होगा. फिलहाल यह घटना उपचुनाव को और रोमांचक बना रही है.  

नोट-हालांकि एनडीटीवी इस पत्र की  पुष्टि नहीं करता है, यह चुनावी फंडा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 60 तस्करों की 6 करोड़ की संपत्ति फ्रिज, बाड़मेर पुलिस का नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close