
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां प्रसव के दौरान महिला और नवजात बच्चे की मौत हो गई. अजमेर के निजी अस्पताल हैप्पी लाइफ हॉस्पीटल में एक पीसांगन निवासी महिला लक्ष्मी की प्रीमेच्योर डिलीवरी के कुछ ही समय बाद महिला और नवजात की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार, महिला की डिलीवरी अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ. लीला बेनीवाल द्वारा की गई थी. डिलीवरी के तुरंत बाद वह अपने पति के साथ अस्पताल से चली गईं और उनका फोन स्विच ऑफ हो गया, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई.
डॉक्टर को ढूंढते रहे परिजन
महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने चिकित्सकों को ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक के संपर्क में नहीं आने पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
डॉक्टर है फरार
अस्पताल संचालक डॉ. लोहित शिवाशीष ने बताया कि महिला डॉक्टर का फोन गुरुवार (15 मई) रात से बंद आ रहा है और उनसे संपर्क न होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. उनका कहना है कि जब तक डॉ. बेनीवाल से बात नहीं होती, तब तक पूरे मामले की सच्चाई सामने नहीं आ सकती.
परिजनों को 1.5 लाख रुपये का चेक
मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को डेढ़ लाख रुपये का चेक सौंपकर मामला शांत करने की कोशिश की. वहीं, सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका तथा नवजात का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल इस प्रकरण में रामगंज थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच डॉक्टर से पूछताछ के बाद की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के युवाओं में क्या बढ़ रहा मानसिक तनाव? बांसवाड़ा में परेशान युवक ने लगा ली फांसी