विज्ञापन

'कभी सोचा न था कि मंत्री हमारे हाथ का बना भोजन करेंगे', मदन दिलावर ने महिला मजदूरों के साथ खाई दाल रोटी

भोजन करने वाली महिला ने कहा कि सभी नेता हर बार चुनाव में बस्ती में वोट मांगने तो आते है. परन्तु इस तरह से हम जैसे गरीब लोगों के हाथ से बना खाना किसी नेता ने नहीं खाया. ये तो बड़े मंत्री है. 

'कभी सोचा न था कि मंत्री हमारे हाथ का बना भोजन करेंगे', मदन दिलावर ने महिला मजदूरों के साथ खाई दाल रोटी

Rajasthan News: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज अपने विधानसभा क्षेत्र के देवली खुर्द गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर में शामिल होने पहुंचे थे. मार्ग में भावपुरा गांव में श्री बालाजी मंदिर पर रूककर मंत्री ने बालाजी महाराज के दर्शन किए. इस दौरान खेती मजदूर महिलाओं ने मंत्री दिलावर को अपनी समस्याएं बताई. 

मंत्री  दिलावर ने बड़ी सहजता के साथ जमीन पर बैठकर सभी महिलाओं की बात सुनी. बातों-बातों में महिलाओं ने मंत्री को बताया कि सुबह सवेरे काम पर निकल जाती है, भोजन भी खेत पर ही करती हैं. मंत्री ने पूछा आज भोजन में क्या बना कर ले जा रही हो. इस पर महिलाओं ने बताया कि टिफिन में आज दाल और रोटी है. मंत्री ने कहा मुझे खिलाओगी ? इस पर महिलाएं खामोश हो गई.

मजदूरों के साथ बैठ कर किया भोजन 

मंत्री ने फिर दोहराया मुझे भोजन कराओगी? एक महिला ने हिम्मत कर धीरे से कहा आप हमारा बनाया भोजन खाओगे. मंत्री ने कहा हां हां क्यों नहीं ? मैं भोजन करूंगा, लाओ दो. और फिर मंत्री दिलावर उन महिला मजदूरों के साथ बैठ गए और उनके टिफिन से दाल रोटी खाई. मंत्री को अपने हाथों से बना भोजन करते देख महिलाएं बहुत खुश और आश्चर्यचकित थीं .

भोजन करने वाली महिला ने कहा कि सभी नेता हर बार चुनाव में बस्ती में वोट मांगने तो आते है. परन्तु इस तरह से हम जैसे गरीब लोगों के हाथ से बना खाना किसी नेता ने नहीं खाया. ये तो बड़े मंत्री है. 

यह भी पढ़ें -CHC में चूहों ने कुतर दिया शव, डीप फ्रीज न होने के बाद कबाड़ के पास रखी थी डेड बॉडी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Exclusive: राजस्थान उपचुनाव की सबसे चर्चित सीट पर सतीश पूनिया का बड़ा दावा, बोले- 'जनता करेगी खेल'
'कभी सोचा न था कि मंत्री हमारे हाथ का बना भोजन करेंगे', मदन दिलावर ने महिला मजदूरों के साथ खाई दाल रोटी
Congress leader Naresh Meena reached Tonk to file nomination, will contest elections as independent
Next Article
Rajasthan By Election: नरेश मीणा की बगावत, देवली- उनियारा से निर्दलीय भरा पर्चा ; कांग्रेस की बढ़ी टेंशन
Close