New Year In Celebration Jaisalmer: डीजे पर थिरकते सैलानी, राजस्थानी लोक नृत्य की धूम और विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाते लोग. कुछ ऐसा ही नजारा रविवार की रात को जैसलमेर में चारों तरफ देखने को मिला. 12 बजे से पहले एक बार सन्नाटा पसरा और कुछ ही देर में हैपी न्यू ईयर के घोष से स्वर्णनगरी गूंज उठी. एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दी गईं. साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को वर्ष 2023 को विदाई देने के लिए जैसलमेर में 1 लाख से अधिक देसी-विदेशी सैलानी पहुंचे.
शहर की स्टार कैटेगरी होटलों सहित अन्य छोटे-बड़े होटलों में थिरकते सैलानियों ने नववर्ष का जश्न मनाया.सम व खुहड़ी के धोरों और रिसोर्ट में भी सभी ने नववर्ष आतिशबाजी के साथ मनाया.
मौजूदा साल को अलविदा कहने और 2023 के स्वागत के बीच गूंजता 'पधारो म्हारे देश व केसरिया बालम' हर पल को यादागर बना गया. स्वर्णनगरी की फिज़ां बदली बदली सी नजर आई. इस बीच राजस्थानी व अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया.यही नहीं, घर घर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन देखने को मिला.नए साल के आगमन व बीते साल को अलविदा करते हुए हमारे सवांददाता श्रीकान्त व्यास ने पर्यटको से खास बातचीत की.