
Kota Police Averted NIIT Student's Suicide: राजस्थान की कोटा पुलिस ने कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक युवक को सुसाइड करने से बचा लिया. साल 2024 में अबतक 4 से अधिक छात्र कोटा में सुसाइड कर चुके हैं. पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक जिले के अभ्यर्थी ने खुद बताया कि वो आत्महत्या करने की योजना बना रहा है.
कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शरद चौधरी ने रविवार को मीडिया को बताया कि पुलिस टीमों ने लड़के को कुन्हारी थानांतर्गत लैंडमार्क सिटी में उसके हॉस्टल के कमरे से ढूंढ निकाला.उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक एनईईटी अभ्यर्थी 10 दिन पहले ही कोटा आया था, काउंसलिंग के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को वाराणसी में रणवीर उपाध्याय की आत्महत्या से अवसाद में था. युवक ने कहा कि वह पबजी ग्रुप के जरिए उपाध्याय के संपर्क में आया था.
एनईईटी अभ्यर्थी ने सुसाइड करने वाले वाराणसी के रणवीर उपाध्याय और मध्य प्रदेश में रहने वाले मित्र से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी. वह कोविड -19 महामारी के दौरान उनके संपर्क में आया था. फिलहाल, काउंसलिंग के बाद युवक को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.