
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. शुक्रवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है. आज उनके दौरे पर दूसरा दिन है और वे भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में शामिल होने वाले हैं. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री आज रात दिल्ली में ही विश्राम करेंगे. इसके बाद रविवार को दिल्ली के होटल अशोक में आयोजित NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम वापस जयपुर के रवाना हो जाएंगे.
'टीम इंडिया के रूप में काम करना है'
नीति आयोग के एक बयान के अनुसार, बैठक में 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राज्यों के साथ 'टीम इंडिया' के रूप में काम करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को हाइलाइट किया गया है. बयान में कहा गया है, 'जैसे-जैसे भारत एक विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है, यह जरूरी है कि राज्य अपनी यूनिक पावर का फायदा उठाएं और जमीनी स्तर पर परिवर्तनकारी बदलाव लाएं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाएं जमीनी स्तर पर ठोस परिणामों में कन्वर्ट हों.'
नीति आयोग की मीटिंग में इन मुद्दों पर चर्चा
10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक केंद्र और राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को देश के सामने मौजूद विकास चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और कैसे राज्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आधारशिला बन सकते हैं, यानी विकसित भारत के लिए विकसित राज्य की बात पर आम सहमति बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती है. बैठक में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें:- जयपुर के मिष्ठान भंडारों ने मिठाईयों से हटाया 'पाक' का नाम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया गया फैसला
ये VIDEO भी देखें