विज्ञापन
Story ProgressBack

'कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए', OPS पर अमित शाह के बयान पर CM गहलोत का पलटवार

ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बना है. अमित शाह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि,हमने इस पर एक कमिटी बनाई है.जिस पर CM गहलोत ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘‘अरे, शाह जी कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए. गारंटी चाहिए. हम गारंटी दे रहे हैं.

Read Time: 2 min
'कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए', OPS पर अमित शाह के बयान पर CM गहलोत का पलटवार
राजस्थान विधानसभा चुनाव में OPS बड़ा मुद्दा है.

Rajasthan Election 2023: प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी दल प्रचार में पूरा ज़ोर लगा रहे हैं. आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने को लेकर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि इसके लिए ‘‘कमेटी नहीं, कमिटमेंट (प्रतिबद्धता) एवं गारंटी चाहिए.''

उन्होंने ओपीएस के बारे में शाह की टिप्पणी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर शेयर करते हुए लिखा, ‘‘कांग्रेस कहती है ओपीएस की गारंटी. भाजपा कहती है कमेटी. ये फर्क है कांग्रेस और भाजपा में. गारंटी और कमेटी के बीच.''

इससे पहले शाह से जब यहां संवाददाता सम्मेलन में ओपीएस पर केंद्र सरकार के रुख के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने विचार के लिए एक कमेटी बनाई है. वो कमेटी उस पर काम कर रही है. जैसे ही कमेटी की रिपोर्ट आएगी, हम उस पर विचार करेंगे.''

OPS पर गहलोत ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘‘अरे, शाह जी कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए. गारंटी चाहिए. हम गारंटी दे रहे हैं कि अभी ओपीएस लागू किया है, अब इस कानून बनाकर हमेशा के लिए स्थायी बना देंगे.''

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कुत्तों से परेशान लोगों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान, बोले- पहले कुत्ते भगाओ फिर करेंगे मतदान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close