
Rajasthan Board Exam 2026: राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट हाल में जारी किया गया था. वहीं अब राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए दसवीं और बारहवीं के आवेदन शुरू हो रहे हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है. वहीं आवेदन के साथ शुल्क भी लिया जा रहा है. ऐसे में आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख अलग-अलग रखी गई है.
जानें तीन अंतिम तारीख
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त रखी गई है. शुल्क जमा कराने और चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त होगी, जबकि नोडल केंद्र पर आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 6 सितम्बर निर्धारित की गई है.
अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ आवेदन 25 अगस्त से 10 सितम्बर तक किए जा सकेंगे. इसके लिए शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर और चालान व आवेदन नोडल केंद्र पर जमा करने की अंतिम तारीख 18 सितम्बर तय की गई है. वहीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 11 सितम्बर से 25 सितम्बर तक असाधारण विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इन आवेदनों को सीधे बोर्ड कार्यालय में 4 अक्टूबर तक चालान सहित जमा कराना होगा.
किसे कितना देना होगा शुल्क
बोर्ड ने परीक्षा शुल्क की जानकारी भी दी है. नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपये शुल्क रखा गया है. प्रायोगिक विषयों के लिए प्रति विषय 100 रुपये अतिरिक्त देय होंगे. दृष्टिबाधित, दिव्यांग, वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रित और पुलवामा शहीदों के परिजन परीक्षा शुल्क से मुक्त रहेंगे, उन्हें केवल 50 रुपये टोकन शुल्क देना होगा.
बोर्ड ने ऐसे विद्यालयों को भी निर्देश दिए हैं, जिनकी उच्च माध्यमिक स्तर की मान्यता लंबित है, कि वे जल्द से जल्द कार्यवाही पूर्ण करें अन्यथा उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे. विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों पर प्राप्त की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः परेशान कर देगी राजस्थान के पीयूष की मो. अली बनने की कहानी, कंप्यूटर साइंस का छात्र... फंसने के बाद अब पछतावा