
Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज अपने मजेदार और बेबाक जवाबों के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बेरोजगारी और शादी के दबाव से परेशान युवाओं के सवालों का जवाब उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में दिया. युवाओं की नाराजगी और सवालों के बीच आलोक राज ने हंसी-मजाक वाले अंदाज में जवाब दिए, साथ ही कुछ जरूरी जानकारी भी दी.
इस आनोखे सवाल पर अध्यक्ष का जवाब
चेतन नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर बोर्ड को टैग करते हुए पूछा कि जब कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती में 10 ट्रेड का एक साथ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन हो सकता है, तो बाकी 6 ट्रेड का भी जल्दी क्यों नहीं? उसने बेरोजगारी और शादी के दबाव की बात भी कही. जवाब में आलोक राज ने कहा कि डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तारीख संबंधित विभाग तय करता है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “लोग ताने मुफ्त में मारते हैं. शादी का लड्डू खाओ, पर पहले नौकरी पक्की कर लो. जल्दबाजी में शादी मतलब बर्बादी.”
शंकर की शिकायत, भोलेनाथ पर भरोसा
एक अन्य यूजर शंकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन की वजह से उनकी शादी के रास्ते बंद हो गए. इस पर आलोक राज ने जवाब दिया, “भोलेनाथ पर भरोसा रखो, वो तुम्हारा विवाह भी करवाएंगे.” उनके इस जवाब ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान
आलोक राज ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर अपडेट भी दिए. उन्होंने बताया कि JEn भर्ती का रिजल्ट 1 अगस्त तक, माइंस डिपार्टमेंट का रिजल्ट 8 अगस्त तक, JTA भर्ती का रिजल्ट 15 अगस्त तक और जेल प्रहरी भर्ती का रिजल्ट 20 अगस्त तक आएगा. साथ ही अगस्त के पहले हफ्ते में 2-3 नई भर्तियों की घोषणा होगी.
ये भी पढ़ें- Income Tax Raid Jaipur: प्रॉपर्टी कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी, डील में घोटाला... खुलेंगे करोड़ों के राज